-
प्रेषक- आदित्य यादव
इस समिति कार्यक्रम से साफ साफ दिखाई दे रहा है ,जिस प्रकार से भारतीय जनता पार्टी ने अपने एजेंडे में गरीब की बात की थी । परंतु यह उद्योगपतियों के हाथों में देश व प्रदेश को देना चाहते हैं । और केवल पूंजीवाद लाना चाह रहे हैं ,,जो अत्यंत दुख और सोचनीय बात है ।हमारी पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी ने कभी भी प्रदेश को इन पूंजीपतियों को मुंह नहीं लगाई, और ना ही ऐसे समिति कार्यक्रम में हस्तक्षेप करने दिया इससे ज्यादा सोचने की बात क्या हो सकती है । कि जिस देश के एक उद्योगपति ही देश को ठग कर विदेश भाग जाते हैं ,उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है कि वह देश व प्रदेश को संभालेंगे पूंजीपति का मतलब दो नंबर का आदमी जिस प्रकार सहारा कंपनी के प्रबंधक सुब्रत राय ने गरीबों को ठगा है उसी प्रकार माल्या नीरव् मोदी जैसे पूंजीपतियों ने देश को खोखला कर दिया है और सरकार ऐसे ही पूंजीपतियों के हाथ प्रदेश सौंपना चाहती है, जो अत्यंत गंभीर विषय है ।