
लखनऊ: फर्जी कॉल सेंटर चलाकर के लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले तीन अंतरराज्यीय जालसाजों को हसनगंज पुलिस ने साइबर क्राइम सेल की मदद से गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों की पहचान मऊ निवासी अभिषेक कुमार पाल और आजमगढ़ निवासी अशोक कुमार पाल राजकुमार वर्मा के रूप में हुई है।
पुलिस का कहना है कि तीनों के पास से एक लैपटॉप, दो एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल फोन, 8 सिम कार्ड, एक फर्जी मोहर व 2 राउटर बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक यह लोग फर्जी कॉल सेंटर चला करके लोगों से ठगी करते थे। इसी क्रम में हसनगंज थाने में एक पीड़ित ने एफ आई आर दर्ज करवाई थी।
उसका कहना था उसके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ओटीपी हासिल कर ली थी और उसके अकाउंट से ₹30000 निकाल लिए थे।
इस मामले में एफ आई आर दर्ज करके पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी, जिसमें आज पुलिस को सफलता प्राप्त हुई तथा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
रिपोर्ट – आरडी अवस्थी।