● दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक स्थित भरथना नगर क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना,
दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक भरथना रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर पर मंगलवार की शाम करीब 5 बजे खेतों पर कूड़ा डाल कर लौट रहे अधेड़ किसान रघुवीर प्रशाद 65 बर्ष पुत्र ललाई प्रशाद भरथना के मोहल्ला गिरधारीपुरा निबासी की चपेट में आने से दौड़ती ट्रेन से कटकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना से मृतक कृषक के परिजनों में कोहराम के बाद गहरे शोक में डूब गये।
परिजनों ने बताया कि कृषक अपने खेतों पर कूड़ा डाल कर लौट रहा था इसी बीच दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पर दौड़ती हुई आई ट्रेन की चपेट में आने से कृषक रघुवीर प्रशाद की नगर के मोहल्ला शुक्ला गंज स्थित रेलवे खम्बा नम्बर 132/25 व रेलवे विद्युत उपकेन्द्र भरथना के निकट सुपरस्टार राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। भरथना पुलिस ने मौके पर पहुँच घटना की जांच पड़ताल शुरू कर शव को कब्जे में लेलिया है।
संवाददाता-चन्द्रकान्त शुक्ला,