बाराबंकी। आज समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा जनपद बाराबंकी के जिलाध्यक्ष शांति ओम के नेतृत्व में राज्यपाल को जरिये जिलाधिकारी बाराबंकी के माध्यम से ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा द्वारा कहा गया कि पिछले कई दिनों से लगातार किसानो का धरना प्रदर्शन / आन्दोलन जारी है किन्तु इस गूंगी बहरी सरकार के कानो में अब तक जू तक नही रेंगी है, दौरान आन्दोलन अब तक कई किसान भाइयों की शहादत भी हो चुकी है कई किसान भाइयों की शहादत के पश्चात भी इस तानाशाही सरकार के रवैये में जरा सा भी बदलाव नजर नही आ रहा है।
जिलाध्यक्ष शांति ओम द्वारा कहा गया जब से यह किसान विरोधी भाजपा सरकार शासन सत्ता में आयी है तब से लेकर अब तक यह सरकार बिजली, पानी, खाद्य, डीजल, पेट्रोल आदि के दामो में लगातार वृद्धि दर वृद्धि करके किसानो को लूटती आयी है , इस सरकार का इससे भी पेट नही भरा तो कृषि विरोधी काले कानून को लाकर गरीब किसानो के डेथ वारण्ट पर अपना सिग्नेचर कर दिया | यह गरीब किसान अपने पूर्वजो की जमीन व अपने बच्चो का भविष्य बचाने के लिए दिल्ली की सडको पर भूखे प्यासे रहकर भी इस कड़ाके की ठण्ड में धरना प्रदर्शन / आन्दोलन करने को मजबूर है | आखिर किसानो के प्रति इस अड़यल रवैये वाली सरकार की क्या मंशा है यह तो रब ही जाने।
ज्ञापन के माध्यम से सभा द्वारा मांग की गई कि यदि आन्दोलन पर बैठे किसानो की मांगो का एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण नही किया गया तो समाजवादी अधिवक्ता सभा जनपद बाराबंकी की पूरी टीम दिल्ली जाकर किसानों के समर्थन में एक उग्र प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
इस मौके पर सिद्धांत कपिल जिला मिडिया प्रभारी ओम प्रकाश विश्वकर्मा सुनील यादव इंदु कुमार अनिल कुमार पंकज यादव अलोक अमित विश्वकर्मा मुकेश कुमार यादव अंगद कुमार अंगद यादव सुभाष यादव उदल सिंह दिलीप कुमार मिश्रा विवेक दुबे देवेन्द्र कुमार यादव उपेन्द्र यादव अरविन्द कुमार सोनू वर्मा रोहित यादव रमन लाल द्विवेदी आदि समाजवादी कार्यकर्तागण उपस्थित रहे |
रिपोर्ट- नितेश मिश्रा