*हरदोई मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला*


हरदोई पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा
हरदोई जिले में सोमवार को दबंगों द्वारा एक युवक को पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक युवक की पहचान राम सेवक के रूप में हुई है. बताया जाता है कुछ दिन पहले बच्चों के झगड़े को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से मृतक की कहासुनी हो गई थी और बदले में दबंगों ने पीड़ित पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें गंभीर रूप से घायल युवक की मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक माधवगंज थाने के बहतेरा गांव निवासी मृतक राम सेवक दबंगों के हमले से बचने के लिए बचने की भी कोशिश की थी, लेकिन वह खुद को दंबगों की पकड़ से नहीं छुड़ा सका. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हरदोई पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि मामले पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. दिनदहाड़े युवक की बेहरहमी से हत्या के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और मृतक के परिजन भी दहशतजदा हैं.