रामसनेहीघाट, बाराबंकी। शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई रामसनेहीघाट की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बनीकोडर में रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे सभी के रक्त समूह की जांच कर रक्त समूह का प्रमाणपत्र दिया गया जिससे कार्यकर्ता जरूरतमंदों को समय पर अपनी स्वेच्छा से रक्तदान कर सके।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश पटेल ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र हित व छात्र हित में कार्य करती आ रही है। इसी के चलते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कोरोना महामारी में अस्पताल में रक्तदान की भारी कमी को देखते हुए आज रक्त परीक्षण का शिविर का आयोजन किया गया है।
विद्यार्थी परिषद के जिला सह संयोजक प्रभात अवस्थी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद घर घर खाना पहुंचाना, दवाइयां पहुंचाने के साथ-साथ सेवा का कार्य अपने स्थापना काल से करती आ रही है।
जिला फार्माविजन प्रमुख आदित्य श्रीवास्तव ने कहा इस रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन मुख्य रूप से सभी कार्यकर्ताओं को उनका रक्त समूह बताने के लिए किया गया, जिससे भविष्य में किसी जरूरतमंद लोगों को या किसी कार्यकर्ता को रक्त की आवश्यकता होने पर कार्यकर्ताओं द्वारा रक्त उपलब्ध कराने में सहायता हो सके।।
100 कार्यकर्ताओं का किया गया रक्त परीक्षण।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 100 कार्यकर्ताओं का रक्त परीक्षण करवा कर उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किया,शिविर में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया गया।
नगर मंत्री शुभम साहू ने आग्रह किया है कि सतर्कता जारी रखें और कोविड-19 नियमों की अवहेलना न करें। लगातार कोविड-19 नियमों की पालना सुरक्षा के लिए जरूरी है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह वीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा हमारे जीवन में रक्त का बड़ा महत्व है संपूर्ण भारत में जब कोरोना जैसी महामारी के कारण आम जीवन थम सा गया था वही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता निरंतर सेवा कार्य में लगे हुए थे।
एबीवीपी के पूर्व जिला प्रमुख रामेंद्र प्रताप सिंह ने कहा जागरूक नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य बनता है हम ऐसे सेवा कार्यों के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले,
सीएचसी अधीक्षक संदीप तिवारी ने विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा एबीवीपी द्वारा आयोजित रक्त परीक्षण शिविर प्रसंशनीय एवं प्रेरणादायक है।
कार्यक्रम में जिला फार्माविजन प्रमुख आदित्य श्रीवास्तव, तहसील संयोजक नीलेश मिश्रा, नगर अध्यक्ष लक्ष्मीकांत पाठक, उपाध्यक्ष रामकुमार श्रीवास्तव, तहसील प्रमुख गोलू मिश्रा, अनुराग पाठक, पूर्व कार्यकर्ता चंद्रकेतु अवस्थी, विनय पांडेय, पिंटू वर्मा, खंड कार्यवाह शिवेंद्र सिंह, संगठन मंत्री कौस्तुकेय चतुर्वेदी, अमरदीप वर्मा, अभिनय, अनुराग, प्रशांत ,अभिनय, मोनू, चंदन, सूरज भारती, शिवम, सुमित, अनुज, आशना , प्रीति तिवारी, प्रज्ञा, आनंद शुक्ला, रवी, रोशन, आशुतोष, अमरचंद, अनुष्का, माधवेन्द्र, भूपेंद्र, जयसव, प्रदीप, मुकेस, रविकांत, अनमोल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- शोभित मिश्रा