अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस- महिलायें समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं, सुरक्षा व सम्मान की जिम्मेदारी हर नागरिक की।

भरथना,इटावा। महिलायें समाज का महत्वपूर्ण अंग हैं। इनकी सुरक्षा व सम्मान की जिम्मेदारी प्रत्येक नागरिक की है। साथ ही महिलायें भी अपने सम्मान व सुरक्षा के प्रति पूर्णरूपेण सजग रहें।

उक्त बात आठ मार्च सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में कस्बा के जवाहर रोड स्थित एसएवी इण्टर कालेज के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पुलिस क्षेत्राधिकारी चन्द्रपाल सिंह ने विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक नागेन्द्र कुमार पाठक व प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार की मौजूदगी में उपस्थित छात्राओें से कही। उन्होंने दस नव्वे व महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तार से जानकारी दी और महिलाओं को अपने अधिकार व स्वयं की रक्षा के बारे में अवगत कराया।

इससे पहले कालेज प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार ने अतिथि द्वय का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया। इस मौके पर पीटीआई जगदीश चन्द्र,रामकुमार यादव,नरेन्द्र सिंह यादव,रीतेश चतुर्वेदी,कैलाश शंकर दुबे, संजीव कुमार,राजेश यादव,कमलेश कुमारी,ज्योति सिंह,कंचन अग्रवाल, सुनीता यादव आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रिपोर्ट -शिवांग तिमोरी, संवाद सूत्र, भरथना इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *