इटावा- अपने पिता के पैसे हड़पने के लिए पुलिस को किया गुमराह, जांच के बाद पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

इटावा में पुलिस ने एक कलयुगी बेटे और उसके दोस्तों को गिरफ्तार किया है, जो अपने ही व्यापारी पिता की गाढ़ी कमाई के पैसे हड़पने के लिए लूट की फर्जी कहानी गढ़ के पुलिस और अपने परिवार को गुमराह कर रहा था।

कल इटावा पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि उसके साथ 1000000 रुपए की लूट हो गई है। मौके पर पहुंचे इटावा एसएसपी को बताया गया कि बैंक में अपना रुपया जमा करने जा रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उससे रुपये से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए। व्यक्ति द्वारा बताये गए जगह पर एसएसपी ने जायजा लिया और जिस बैंक में व्यक्ति गया था, उस बैंक का सीसीटीवी फोटेज भी देखे गए लेकिन उस सीसीटीवी में लूट का शिकार हुए व्यक्ति नही दिखाई दिया।जिसके बाद एसएसपी को शक हुआ एसएसपी ने जसवंतनगर पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिये।

जसवंतनगर पुलिस ने ये पाया कि यह लूट की सूचना गलत है, जिसके आधार पर पुलिस ने 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस को 4 लाख 51 हजार रुपये ओर 2 अवैध पिस्टल बरामद हुए । पकड़े गए आरोपियों पर पुलिस ने करवाही करते हुए जेल भेजा ।

रिपोर्ट – रवि कुमार, इटावा