इटावा: खटखटा बाबा कुटिया से निकली कलश यात्रा, बसंतोत्सव शुरू।

जसवंतनगर(इटावा)।नगर के देवस्थल खटखटा बाबा की कुटिया पर सोमबार से बसंतोत्सव का आगाज कलश यात्रा के साथ हो गया। परपरागत रूप से एक हजार से ज्यादा महिलाएं और किशोरियां ने पीत और सुरमई रंग के परिधानों को पहन कलश यात्रा नगर में निकाली।

       कलश यात्रा नगर की सड़कों पर से जब निकली, लोग चकाचौंध हो उठे क्योंकि इस वर्ष कलशधारी महिलाओं की संख्या पिछले वर्षों की अपेक्षा ज्यादा ही नही थी,बल्कि जोश भी काफी था।यात्रा खटखटा बाबा कुटिया के भागवद मंच प्रांगण से बेंडबाजों और फहरती पताका के साथ निकली। कुटिया के महंत मोहनगिरी महाराज पैदल भक्तों संग थे, जबकि भगवदाचार्य कोकिल पुष्प जी महाराज एक  सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर चल रहे थे।यजमान पंकज पुरवार भी साथ ही चल रहे थे।होमगंज, मुख्य बाजार, केलागमादेवी रोड, जैन बाजार , बिलैया मठ , फक्करपुरा, कटरा बुलाकीदास होते करीब ढाई किलोमीटर भृमण के उपरांत कलश यात्रा जय गुरुदेव, जय जय राधे कृष्ण के उद्घोष के साथ तालाब मंदिर  स्थित खटखटा बाबा की कुटिया पर कलश यात्रा विसर्जित हुई। रास्ते मे जगह जगह यात्रा की पुष्पवर्षा और आरती से श्रद्धालुओं ने आगवानी की।इसी के साथ आज से 15 फरवरी तक कि भागवद कथा आरम्भ हो गयी।

   कलश यात्रा में अशोक गुप्ता, राजीव गुप्ता माथुर, गुड्डन चौरसिया, राजेन्द्र दिवाकर, गिर्राज कुमार, सुमित शुक्ला, पूर्व चेयरमैन विमलेश यादव,  हरी बाबू गुप्ता, प्यारे मोहन, विवेक गुप्ता, गोपाल गुप्ता, अन्नू चौरसिया,अनिल कुमार आदि संग चल रहे थे।

संवाददाता जसवंतनगर, इटावा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *