जसवंतनगर(इटावा)। नगर के गुलाबबाड़ी मोहल्ला में स्थित प्राचीन शिव मंदिर गन्दगी और सुअरों के विचरण का पर्याय बन गया है। मंदिर में दर्शन करने जाने वाले भक्त नगर पालिका प्रशासन को जमकर कोसते हैं, मगर पालिका के सफाई विभाग के कानों पर जूं नही रेंगती।
बताया गया है कि इस गुलाब बाड़ी प्राचीन शिव मन्दिर के गेट पर पूजा अर्चना और जल लेने के लिए एक हैण्डपम्प लगवाया गया था। नगरपालिका के सफाई विभाग के कर्मियों को मोहल्ले में कोई और जगह नही मिली और इसी हैंड पम्प के बगल में कूड़ादान रखवा दिया।अब वहां के निवासी वहीं कूड़ेदान में कूड़ा फेंकते हैं। सफाईकर्मी भी वही कूड़ा जमा करते है, जो दोपहर तक उठता है और इतवार के दिन ऐसे ही पड़ा रहता, जिसके चलतेआवारा कुत्तों एवं सुअरों का जमावड़ा कूड़ेदान पर पूरे दिन रहता है।
सड़क पर सुअरों द्वारा गन्दगी बिखेरी जाती है, जिससे राहगीरों का सड़क पर चलना तो मुश्किल है ही, गुलाब बाड़ी मंदिर में आने वाले भक्तों को भी गन्दगी,सडांड़ और सुअरों से बचाव करते मंदिर में जाने को मजबूर होना पड़ता। नगर पालिका की शह चलते सुअर पालक अपने सुअरों को चौबीसों घण्टों ढिला रखते हैं।
संवाद सूत्र जसवंतनगर इटावा