इटावा: डीएम के सम्पूर्ण समाधान दिबस में 106 फरियादियों में 2 का हुआ निस्तारण।

भरथना,इटावा। भरथना तहसील सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी श्रुति सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिबस सपमन्न हुआ। जिसमें क्षेत्र के 106 पीड़ित फरियादियों ने जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित हो न्याय की गुहार लगाई लेकिन 106 फ़रियाफियों में मात्र 2 फरियादियों के प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण हो सका शेष 104 पीड़ित फरियादियों को फिलहाल पहले की तरह मायूस होकर लौटना पड़ा है। तहसील सभागार में अधिकारी कर्मचारियों को शेष बची शिकायतों को सम्बन्धित कर्मचारियों को सौपते हुए जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा है कि सभी शिकायतों का निस्तारण समय रहते हो जाना चाहिए किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सम्पूर्ण समाधान दिबस में मुख्यविकास अधिकारी राजा गणपति आर,अपर पुलिस अधिक्षक ओमवीर सिंह,मुख्यचिकित्साधिकारी, भरथना उपजिलाधिकारी नम्रता सिंह, एसडीओ विद्युत राहुल कुमार,भरथना नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल समेत सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

संवाददाता -शिवांग तिमोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *