इटावा पुलिस की मुठभेड़, 6 बदमाशों को लूटे हुए माल सहित मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, एक साथी गोली लगने से घायल!

इटावा पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार

दिनांक 20.08.2020 को वादी बृजेन्द्र कुमार द्वारा थाना बकेवर पर सूचना दी गयी कि वह अंजली ट्रेडर्स में फील्ड में कैश लाने व जाने का काम करता है तथा दिनांक 19.08.2020 को समय करीब 19.00 बजे कैश ले जाते समय बिजौली पुल एनएच2 हाईवे पर पहुंचते ही वैन सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी को ओवरटेक करके रोककर बैग छीन लिया, जिसमें 60000रू0 थे एवं मोटर साइकिल यूपी 75 एसी 5136 हो लेकर भाग गये, वादी की तहरीर के आधार पर थाना बकेवर पर मु0अ0सं0 429/20 धारा 392 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ की गयी।

आकाश तोमर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, इटावा।

उक्त घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री अकाश तोमर द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु एसओजी इटावा व थाना बकेवर से 02 टीमों का गठन किया गया था। गठित टीमों द्वारा सभी इलैक्ट्राॅनिक व मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए घटना के अनावरण हेतु कार्य किया जा रहा था।

इसी क्रम दिनांक 23/24.08.2020 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार कोविड-19 के चलते साप्ताहिक लाॅकडाउन के अनुपालन के क्रम में सम्पूर्ण जनपद में चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि सुनवर्षा रोड पर ओवर ब्रिज के पास एक ओमनी वैन व एक मोटर साइकिल खडी है जिसमें बैठे लोग संदिग्ध प्रतीत हो रहे है तथा उनके पास अवैध शस्त्र होने की भी संभावना हैै। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त वैन को चेक करने के लिये चेतावनी दी गयी तो उक्त वैन चालक द्वारा वैन को सुनवर्षा पुल की ओर लेकर भागने का प्रयास किया।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा वैन का पीछा करके रोकने का प्रयास किया गया तथा वैन सवार बदमाशों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी तथा पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ व आत्मसुरक्षार्थ चेतवानी देकर जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें एक गोली सौरभ नाम के बदमाश के लगी तथा अन्य 05 बदमाशों को पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी तथा आवश्यक बल प्रयोग करके पकड लिया गया तथा घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के उपरान्त उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से दिनांक 19.08.2020 को लूटी गयी मोटर साइकिल यूपी 75 एसी 5136 व 60000रू0 भी बरामद हुए तथा अभियुक्तों द्वारा उक्त कारित करना भी स्वीकारा है।
अभियुक्तों द्वारा किये गये कृत तथा उनके कब्जे से बरामद हुए माल के सम्बन्ध में थाना बकेवर  पर निम्न अभियोग पंजीकृत किये गये है-
1. मु0अ0सं0 432/20 धारा 307(पु0मु0) भादवि थाना बकेवर
2. मु0अ0सं0 433/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना बकेवर बनाम सौरभ
3. मु0अ0सं0 434/20 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट थाना बकेवर बनाम गौरव
4. मु0अ0सं0 435/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बकेवर बनाम अरूण
5. मु0अ0सं0 436/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बकेवर बनाम गोविन्द
6. मु0अ0सं0 437/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बकेवर बनाम रजनीश
7. मु0अ0सं0 438/20 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट थाना बकेवर बनाम सर्वेश
8. मु0अ0सं0 429/20 धारा 392 भादवि (तरमीर 395,412,34 भादवि) थाना बकेवर

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-पता:-
1. सौरभ पुत्र मथुरा प्रसाद कठेरिया नि0 बहादुर ऊंचा अजीतमल औरैया (घायल)
2. गौरव यादव पुत्र शिवराम सिंह नि0 मसनई थाना चैबिया इटावा।
3. अरूण पुत्र बृजेश कुमार कठेरिया नि0 जलोखर औरैया।
4. गोविन्द उर्फ गोलू शर्मा पुत्र रामू शर्मा नि0 कुलपुर औरैया।
5. रजनीश दुबे पुत्र विनोद दुबे नि0 समरथपुर औरैया।
6. सर्वेश उर्फ झल्लर कठेरिया पुत्र रामचन्द नि0 बहादुरपुर ऊंचा अजीतमल औरैया।

नोट- पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है जो पूर्व में कई संगीन उपराध कारित कर चुके है जिनके आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में विभिन्न जनपदों से जानकारी की जा रही है।

विवरण बरामदगी-
1. 60000रू0 नगद लूटे हुए
2. मोटर साइकिल सीटी-100 यूपी 75 एसी 5136 लूटी हुई
3. 01 मारूति वैन यूपी 79 के 7967 घटना में प्रयुक्त
4. 02 अवैध देशी तमंचा 315 बोर
5. 04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस 315 बोर
6. 04 अदद अवैध छुरी

पुलिस टीम- प्रथम टीम- श्री सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एसओजी, श्री बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलांस मय टीम।
द्वितीय टीम-श्री रमेश सिंह प्रभारी निरीक्षक बकेवर मय टीम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *