इटावा: बाबा साहेब ने जीवन भर दलित उत्थान के लिए ही कार्य किया -प्रो०सी पी सचान

इटावा। डॉ भीमराव आंबेडकर कृषि इंजीनियरिंग कालेज इटावा में बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को 130 वीं जयन्ती बड़े धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो०सीपी सचान डीन,डेरी इ०विभाग ने इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय उद्धबोधन में कहा कि,डॉ०भीमराव आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि डॉ०आंबेडकर का अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर किये गये सामाजिक प्रयासों का ही प्रभाव था कि,इंग्लैंड में प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता रहे कार्ल मार्क्स की मूर्ति के बगल में डॉ० आंबेडकर की मूर्ति लगाई गई है। उन्होंने जीवन भर दलित उत्थान के लिए ही कार्य किया व जीवन भर दलितों के हक के लिऐ ही लड़ते रहे। उन्होंने ही भारतीय गणराज्य को मजबूत बनाने के लिये संविधान का निर्माण किया । हम सभी को उनके जीवन का अनुसरण करना चाहिये। डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रदीप भदौरिया ने वक्ता के रूप में बोलते हुए कहा कि डॉ०आंबेडकर सामाजिक संघर्ष की एक मिसाल थे व एक व्यक्ति कठिन परिस्थितियों में भी जीवन से लड़कर अपने आप को श्रेष्ठ साबित कैसे कर सकता है यह हमें डॉ आंबेडकर से ही सीखना चाहिए । वक्ताओं में डॉ०जे पी यादव पूर्व डीन ने भी अपने विचार रखे। अंत मे डीन कृषि इंजीनियरिंग कालेज डॉ देवेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। उक्त कार्यक्रम में सहा० अध्यापक डॉ अखिलेश कुमार सिंह ,डॉ आशीष कुमार उपस्थित रहे।

इटावा-व्यूरो कार्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *