इटावा – भरथना बीडीओ ने 21 ग्राम प्रधानों ऑनलाइन दिलाई शपथ।

भरथना खण्ड विकास अधिकारी ने आॅनलाइन व्यवस्था के अनुसार विकास खण्ड के कुल त्रेसठ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों में से मात्र इक्कीस ग्राम प्रधानों को तीन चरणों में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी है। ग्राम पंचायत घरों पर आयोजित आनलाइन शपथ ग्रहण समारोह में ग्राम पंचायत अधिकारी-सचिव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


भरथना विकास खण्ड क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को शासन से निर्धारित की गई तिथियों के अनुसार मंगलवार को प्रथम दिवस पर विकास खण्ड के कुल त्रेसठ ग्राम प्रधानों में से मात्र इक्कीस ग्राम प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्रा ने अलग-अलग तीन चरणों में आॅनलाइन व्यवस्था के माध्यम से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी है। भरथना बीडीओ श्री मिश्रा ने क्षेत्र पंचायत कार्यालय में उपस्थित होकर लैपटाॅप के जरिये आनलाइन शपथ ग्रहण के दौरान ग्राम पंचायत विरारी की साधना सिंह,आलमपुर विवौली के जसवन्त सिंह, कन्धेसी पचार की रेखा देवी,सीहपुर की पूनम यादव,कुतुबपुर की गुड्डी देवी,जैतूपुर ख्वाजगी की रेनू यादव,मंगूपुर की मंजू देवी, मुरैथा की मीना देवी,सैंफी की सरोज, सालिमपुर के इन्द्रपाल सिंह,कुर्रा के आपेन्द्र कुमार,अदलीपुर के राजकुमार,बेर के अनुज कुमार,तुरैया की प्रीती देवी,लखनपुर पचार की अनुपम,पालीकलां के राजेश चन्द्र यादव,पालीखुर्द की संगीता देवी,लहरोई की स्नेहलता,गंसरा के वीरेन्द्र सिंह,ढकपुरा की आरती,थरी के विनोद कुमार सहित कुल इक्कीस नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। आनलाइन शपथ समारोह के दौरान ग्राम पंचायत घरों पर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के अलावा ग्राम पंचायत सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण की है। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी-सचिव बब्बू राजा,अनुष्का दुबे,संजीव श्रीवास्तव, अतुल कुमार,अजय पाल,महेन्द्र कुमार, रामेन्द्र कुमार,अभिषेक,रवि कुमार, हरीप्रकाश,नेहा दीक्षित आदि अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों के पंचायतघरों पर मौजूद रहे। शपथ ग्रहण उपरान्त नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों के समर्थकों ने फूल माला पहना कर व मिष्ठान वितरित कर जोरदार स्वागत सम्मान किया है।

शपथ के दिन ही ग्राम पंचायत सदस्य का हुआ दुखद निधन

मंगलवार को शपथ ग्रहण के दौरान विकास खण्ड भरथना की ग्राम पंचायत सीहपुरा के वार्ड नम्बर दस से सदस्य पद के निर्वाचित सदस्य महेश चन्द्र का बीमारी के चलते दुःखद निधन हो गया है। उनके निधन से परिजन शोक में डूब गये। वहीं खण्ड विकास कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। हालांकि नवनिर्वाचित प्रधान पूनम यादव के दो तिहाई सदस्य पूरे होने के कारण उन्होंने सादगी के साथ पद और गोपनीयता की ऑनलाइन शपथ ग्रहण की है।

रिपोर्ट-विजयेन्द्र तिमोरी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *