इटावा: लखना के नागेंद्र जैन बने जैन मुनि, गाजे बाजे के साथ दी गई विदाई।

इटावा: लखना कस्बे के प्रतिष्ठित लोहिया परिवार के कृष्णचंद्र जैन के बड़े सुपुत्र नागेंद्र जैन द्वारा जैन मुनि की दीक्षा लिए जाने के पूर्व उनको उनके पैतृक घर से जैन धर्म की रीति के अनुसार बैंड बाजों के साथ विदाई दी गई।
सर्वप्रथम उनके व्यापारिक आवास गाजियाबाद से लखना पहुंचने के पूर्व बाईपास तिराहे से गाजे बाजे के साथ बिनौली यात्रा निकाली गई,जो उनके पैतृक आवास तक पहुंची जहां वह अपने परिवारी जनों से अंतिम बार मिले तथा गृहस्थ जीवन से आखिरी विदाई ली विदाई के समय नागेंद्र जैन पूरी तरह वैराग्य भाव से ओतप्रोत थे। उन्होंने परिवार के साथ मिलकर भी किसी प्रकार का मोह माया का प्रदर्शन नहीं किया परिवारी जनों से मिलकर वह स्थानीय जैन मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान महावीर स्वामी सहित मंदिर में स्थापित अन्य जैन तीर्थंकरों की पूजा अर्चना की जैन धर्म की परंपरा के अनुसार उन्होंने अंतिम बार थाली में आहार भी ग्रहण किया यह आहार स्थानीय खेड़ा मुहाल निवासी अशोक कुमार व पवन कुमार जैन के आवास पर लिया,वहां से वापस जैन मंदिर पहुंचे जहां उनकी गोद भराई की गई इस जैन परंपरा के अनुसार सभी परिवारी जन उनकी गोद में पंचमेवा डालकर उनकी गोद भराई करते हैं तथा उनके जैन मुनि बनने के लिए विदाई तथा शुभकामनाएं देते हैं इस परंपरा के बाद वह कभी अपने परिवारी जनों से घर आकर नहीं मिलेगे। आज उनके परिवारी जनों ने भारी मन से उनको विदा किया है। लखना से विदा होकर उनकी यह बिनौली यात्रा उनके व्यापारिक प्रतिष्ठान गाजियाबाद रवाना हो गई जहां से वह 25 अप्रैल को बड़ा मंदिर मुरैना मध्य प्रदेश में जैन मुनि 108 श्री शेष सागर महाराज से दिगंबर मुनि होने की दीक्षा ग्रहण करेंगे तथा अपना श्वेतांबर स्वरूप हमेशा हमेशा के लिए छोड़ देंगे जैन मुनि होने के पूर्व वह केश लोचन परंपरा से भी गुजरेंगे जहां वह स्वयं अपने 11 बाल निकालेंगे लखना कस्बे के इतिहास में यह प्रथम अवसर है जब कि कोई जैन धर्म मानने वाले ने जैन मुनि की दीक्षा ली गई है। इटावा जनपद में भी लगभग आठ नौ जैन धर्म के मानने वाले जैन मुनि बन चुके हैं। इस अवसर पर लखना कस्बे के मुकेश कुमार जैन जय कुमार जैन,इंद्र कुमार जैन, संजय जैन, अमित जैन,प्रदीप कुमार जैन,महेंद्र कुमार जैन,विनोद कुमार जैन,राहुल जैन,राम कुमार जैन,बेटा लाल जैन,प्रेमचंद जैन, एडवोकेट सुबोध जैन,नीरज जैन भरथना, मुन्ना जूता वाले,हरिओम महेश्वरी,मनोज पांडे,प्रदीप कुमार पोरवाल,डॉ०एस कुमार, विनय पोरवाल एवं पत्रकार स्वामी शरण श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटावा प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए। इस अवसर पर उनको लखना के तमाम प्रतिष्ठित लोगों द्वारा स्वागत करके जैन मुनि होने के लिए विदाई भी दी है।

रिपोर्ट -विजयेन्द्र तिमोरी, इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *