इटावा: सैफई में फायरिंग की घटना, पुलिस ने असलाह समेत दो को किया गिरफ्तार।

इटावा पुलिस ने थाना सैफई क्षेत्रांतर्गत हुई फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा सहित मात्र 24 घण्टे में गिरफ्तार किया है।
इटावा थाना सैफई पुलिस को थाना सैफई क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुईयां में फायरिंग होने की सूचना प्राप्त हुई थी सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर फायरिंग में घायल राहुल यादव को उपचार हेतु पीजीआई सैफई पहुँचाया गया एवं घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किये गये ।
पंचायती चुनावों की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त फायरिंग की घटना की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई को घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था जिसके सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना सैफई ने टीम गठित कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निरंतर दबिश दी जा रही थी । इसी के क्रम में आज पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि कल ग्राम कुईयां में हुई फायरिंग की घटना से सम्बन्धित अभियुक्त ग्राम बघुइयाँ के पास बम्बा किनारे खेतों में छिपे बैठे है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये गये स्थान पर पहुँचकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए छिपे हुए व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 02 अवैध असलहा बरामद किये गये । बरामद असलहा के सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उक्त असलाहों द्वारा ही कल ग्राम कुईयां में फायरिंग की गयी थी ।
उक्त फायरिंग की घटना के सम्बन्ध में थाना सैफई पर मु0अ0सं0 66/2021 धारा 307/504/506 भादवि,एवं बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 67/2021 व 68/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफई पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की गई।अखिलेश यादव उर्फ चन्दगी राम पुत्र रामस्वरुप यादव निवासी नगला बिहारी थाना सैफई, होशियार सिंह पुत्र मोहरमन सिंह निवासी नगला तेज थाना सैफई इटावा पुलिस द्वारा उपरोक्त लोगों के पास से 2 अवैध तमंचा 315 बोर ,1 खोखा कारतूस, 2 अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद की गई है।

रिपोर्ट- आशुतोष दुबे, इटावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *