एटा में ब्राह्मण परिवार के दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की संदिग्ध हत्या से हड़कंप।

रिपोर्ट – मनीष तिवारी

परशुराम जयंती के दिन सामूहिक हत्याकांड को लेकर नाराजगी, परिजनों ने कहा हुई सामूहिक हत्या।

एटा जनपद के मोहल्ला शृंगार नगर स्थित एक मकान में एक ही परिवार ही पांच सदस्यों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।  मोहल्ला शृंगार नगर में सेवानिवृत्त स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश्वर प्रसाद पचौरी का मकान है। उनका बेटा दिवाकर पचौरी रुड़की में एक दवा कंपनी में नौकरी करता है। दिवाकर की पत्नी दिव्या पचौरी, दिव्या की 26 वर्षीय बहन बुलबुल, दो बच्चे 10 वर्षीय  आरूष 10 महीने का छोटू , यहां ससुर राजेश्वर प्रसाद पचौरी के साथ रहते थे।

शनिवार को लोगों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिवार के सभी 5 सदस्य मृत पाए गएl सब ऊपर धारदार हथियार के निशान भी पाए गए है।
बरामदे में दिव्या का शव पड़ा था तो अंदर कमरे में ससुर राजेश्वर नाथ पचौरी का, ऊपर के कमरे में बुलबुल और दोनों बच्चों के शव बिस्तर पर पड़े थे। मकान में अंदर प्रवेश के सभी रास्ते बंद होने से पुलिस प्रथम दृष्टया किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है।

घटना स्थल पर एसएसपी सुनील कुमार सिंह, जिलाधिकारी सुखलाल भारती सहित फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड पहुंच गई। पुलिस ने यहां से तीन मोबाइल, कीटनाशक की गोलियां, ब्लेड, बच्चे की दूध की बोतल, कटोरी में रखी मिठाई आदि बरामद कर जांच के लिए भेजी हैं। पुलिस ने रुड़की में फंसे दिवाकर पचौरी को सूचना दे दी है।

एसएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शृंगार नगर में एक ही मकान में पांच लोगों के शव मिले हैं। मामले की जांच के लिए पांच टीम गठित कर दी गईं हैं। घर में मिली खाने-पीने की वस्तुओं को जांच के लिए भेज दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मौत कैसे हुई है? इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस मामले को हत्या और आत्महत्या दोनों दृष्टिकोण से देख रही है जबकि परिजनों ने हत्याकांड का आरोप लगाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *