कोरोना संकट में भी मादक द्रव्यों का कारोबार जोरों पर, 8 लाख की चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार!

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की पुलिस ने इन दिनों जिले में जिरो ड्रग्स अभियान चलाया हुआ है। जिसके चलते आज बुढाना कोतवाली पुलिस ने सफीपुर गाँव की रोड पर चैकिंग अभियान के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों  को गिरफ़्तार किया है।जिनसे पुलिस ने लगभग 20 किलो चरस बरामद की है।जिसकी मार्किट में क़ीमत 7 से 8 लाख रुपये बताई जा रही है।पुलिस ने तीनों शातिर मादक तस्करों को पूछताछ के बाद  जेल भेज दिया है।

मुज़फ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने आज संघन चेकिंग के दौरान  20 किलो 500 ग्राम चरस के के साथ तीन युवको को गिरफ्तार किया है।  पकडे गए युवको की पहचान जहीर मिया पुत्र सत्तार निवासी ग्राम मिलपरसा थाना बलधर जनपद बेतिया (बिहार ), साजन पुत्र सुरेश शर्मा निवासी ग्राम मिलपरसा थाना बलधर जनपद बेतिया (बिहार ), इस्लाम पुत्र मक़सूद निवासी मौहल्ला सफीपुर पटटी कस्बा व थाना बुढ़ाना जनपद मुज़फ्फरनगर, के रूप में की गयी पकडे गए शातिर चरस तस्कर नेपाल से अवैध मादक पदार्थ (चरस, गांजा इत्यादि) की तस्करी कर उसे हरियाणा, दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सप्लाई करते थे।

इस मामले में एसपी ग्रामीण नेपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में एसएसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे जिरो ड्रग्स अभियान के तहत पुलिस ने तीन मादक प्रदार्थ की तस्करी करने वाले तस्करों को गिरफ़्तार किया है। जिनके पास से लगभग 20 किलो चरस बरामद हुई है।जिसकी क़ीमत 7 से 8 लाख रुपये है।इन तस्करों के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए टीमें लगाई गई है,की ये लोग कब से मादक प्रदार्थो की सप्लाई करते आ रहे है,ओर कहाँ से ये लोग इन्हें खरीदकर कहाँ कहाँ सप्लाई करते थे।बहराल जनपद में मादक प्रदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान जारी है, और लगातार जारी रहेगा।

मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार की रिपोर्ट,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *