खेल प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं के शारिरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता : सुरेश


बाराबंकी ( ) खेल प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र छात्राओं के शारिरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है। ऐसी प्रतियोगिताए हर विद्यालयों में होनी चाहिए।

उक्त विचार आज जहांगीराबाद इंस्टिटयूट में चल रही खेल प्रतियोगिता समापन के अवसर पर खिलाड़ियो को पुस्कृत करने के पश्चात सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने व्यक्त किये।

श्री सुरेश यादव ने आगे कहा कि खेलो के माध्यम से छात्रों में छुपी हुई। प्रतिभाए निखरकर सामने आते है और बच्चो का विकास होता है खेलों के प्रति हम सभी को ध्यान देना चाहिए जिससे आने वाले समय में भी यह परमपरा चलती रहे।

उक्त समापन समारोह में मुख्य अतिथि सदर विधायक के हाथों सारे खेलों क्रिकेट, फुटबाल, वॉलीबॉल, हाकी, बैडमिंटन, खोखो, कबड्डी, के खेल अमेठी यूनिवर्सिटी, रामस्वरूप यूनिवर्सिटी, इंटीरियल यूनिवर्सिटी, जहांगीराबाद इंस्टिटयूट की विजयी टीम को पुरस्कार वितरण किया गया तथा सदर विधायक ने सभी टीमो को शुभकामनाएं भी दी। 

उक्त अवसर पर मुख्य रूप से डा0 अब्दुल वहीद पूर्व कुलपति वीटीयू,  जहांगीराबाद एजूकेशनल ट्रस्ट ऑफ इंस्टिटयूट बाराबंकी, मोहम्मद रफी अहमद प्रधानाचार्य, अफाक अहमद प्रशासनिक अधिकारी, कौशल यादव, खेल अधिकारी, मोहम्मद आरिफ सिद्दीकी, सुफियान अहमद, विजय द्विवेदी, फहद अहमद, नसीम कीर्ति जिला उपाध्यक्ष, वसीम राईन अध्यक्ष, कामता प्रसाद यादव विधान सभा अध्यक्ष, सुशील मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद रिजवान संजय, बाबुल मिश्रा बीडीसी आदि लोग उपस्थित थे।