गुडवर्क: 26 मोटरसाइकिल बरामद! एमबीए किया शातिर ऑटोलिफ्टर मास्टर चाभी से करता था चोरी।

बाराबंकी: पुलिस का शिकंजा ऑटोलिफ्टर गिरोह पर लगातार कसता जा रहा और ऑटोलिफ्टर गिरोह पर लगातार बड़ी कार्यवाही की जा रही है। जहाँ जनपद के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए है वही पुलिस से इस काम को बखूबी अंजाम दे रही है। इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ0 अवधेश सिंह के निर्देशन एवम क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज सिंह एवम कोतवाली नगर की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए चोरी की गई 26 मोटरसाइकिल बरामद की है।

कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा जैदपुर अंडरपास के नीचे उक्त अभियुक्त को चोरी की एक मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया तथा उसकी निशानदेही पर 25 अन्य चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी, अभियुक्त के पास से सौ ग्राम मार्फीन भी बरामद की गयी।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया ऑटोलिफ्टर चंदन प्रसाद पाठक काफी शातिर किस्म का है और नशे का भी आदी है इसी के क्रम में उसके पास में 100ग्राम मार्फीन भी बरामद हुई है। पुलिस द्वारा पकड़ा गया अभियुक्त जनपद गोंडा का रहने वाला है और एमबीए की पढ़ाई भी कर रखा है और प्रतिस्ठित कंपनियों में सेल्स मैनेजर के तौर पर कार्य भी कर चुका है। मास्टर चाभी लगाकर चोरी करने वाले शातिर ऑटोलिफ्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।।

एएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त शिक्षित है एवं बीएससी (आईटी), व एमबीए कर रखा है। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि वह लुधियाना(पंजाब) में रेडबुल कम्पनी में एरिया सेल्स मैनजर तथा हिन्दुस्तान लीवर एवं डीएस ग्रुप कम्पनियों में काम कर चुका है एवं वर्तमान समय मे लुधियाना में स्टॉल मशीन की रिपेरिंग का कार्य करता है और वहीं से इसे मारफीन के नशे की लत लग गयी। मारफीन की लत के कारण बाराबंकी के टिकरा से मारफीन लेने के लिए बाराबंकी आता था। जनपद बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या आदि जनपदों से मोटर साइकिलों को मास्टर चाभी लगाकर लॉक खोल कर चोरी कर लेता था। मोटर साइकिल को चोरी करने के उपरान्त टिकरा जाता था और वहां से मारफीन खरीदकर वापस अपने घर गोण्डा चला जाता था ।

इस तरह इसके द्वारा 26 मोटर साइकिलों को चोरी किया गया। चोरी की गयी मोटर साइकिलों को ग्राम नेवलापुर थाना विशेषरगंज जनपद बहराइच में ले जाकर लोगों को पुलिस नीलामी की गाड़ी बताता था और मोटर साइकिलों की वास्तविक कीमत बताकर लोगों से 5-6 हजार रूपये ले लेता तथा शेष पैसा मोटर साइकिल ट्रांसफर होने पर लेने के लिए कहता था क्योंकि ग्राम नेवलापुर के कई लोग लुधियाना में काम करते है जो उसके परिचित थे और जिसके कारण नेवलापुर गांव में भी आना जाना था जहां लोग उसे जानते थे। जनपद बाराबंकी के शहर क्षेत्र में हुई कई मोटर साइकिल की चोरी की घटनाओं में सीसीटीवी फुटेज में पहने हुए जूते से भी इसकी पहचान की गयी। अब पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए
अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली नगर पर मु0अ0स0-566/21 धारा 41/379/411/413/414/419/420 भादवि व मु0अ0सं0-567/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

शातिर ऑटोलिफ्टर को पकड़ने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली,व0उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा,उ0नि0 संजीव प्रकाश सिंह, उ०नि० राजेश कुमार, उ0नि0 मारकंडेय सिंह, हे0का0 विवेकानन्द यादव आदि मौजूद रहे।

मोटरसाइकिल बरामदगी का विवरण इस प्रकार है।
1- मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर UP 41 W 3695
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-565/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
2- मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर UP 41 AK 7764
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-457/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
3- मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर UP 41 AL 5849
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-480/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
4- मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर नम्बर UP 41 AJ 1240
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी पर पंजीकृत मु0अ0सं0-482/21 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित)
5- मोटर साइकिल होण्डा ड्रीम नम्बर UP 41 Y 4215
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी से सम्बन्धित)
6- मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर नम्बर UP 41 P 6972
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी से सम्बन्धित)
7- मोटर साइकिल होण्डा साइन नम्बर UP 41 AJ 2370
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी से सम्बन्धित)
8- मोटर साइकिल हीरो नम्बर UP 34 AM 9093
(थाना कोतवाली नगर बाराबंकी से सम्बन्धित)
9- मोटर साइकिल स्पलेन्डर नम्बर UP 32 EU 4928
(थाना इन्दिरा नगर लखनऊ से सम्बन्धित)
10- मोटर साइकिल पैसन प्रो नम्बर UP 32 FB 6096
(थाना गोमतीनगर लखनऊ से सम्बन्धित)
11- मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर UP 41 AH 5922
(थाना चिनहट लखनऊ से सम्बन्धित)
12- मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर नम्बर UP 32 HS 4573
(थाना हसनगंज लखनऊ से सम्बन्धित)
13- मोटर साइकिल स्पलेन्डर आई-स्मार्ट नम्बर UP 32 JM 9266
(थाना विभूतिखण्ड लखनऊ से सम्बन्धित)
14- मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर UP 32 HY 4298
(थाना चिनहट लखनऊ से सम्बन्धित)
15- मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर नम्बर UP 32 KT 9832
(थाना चिनहट लखनऊ से सम्बन्धित)
16- मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर नम्बर UP 32 HJ 6456
(थाना चिनहट लखनऊ से सम्बन्धित)
17- मोटर साइकिल पैसन प्रो नम्बर UP 42 AE 6201
(थाना कोतवाली अयोध्या से सम्बन्धित)
18- मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलक्स नम्बर UP 30 AF 1994
19- मोटर साइकिल स्पलेन्डर आई-स्मार्ट नम्बर UP 41 Y 3044
20- मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर प्रो नम्बर PB 10 FB 3292
21- मोटर साइकिल पैसन प्रो नम्बर UP 32 GL 3494
22- मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर नम्बर UP 32 JF 3459
23- मोटर साइकिल हीरो होण्डा नम्बर UP 32 EH 2242
24- मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर नम्बर UP 32 DQ 5933
25- मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर नम्बर UP 34 AK 8430
26- मोटर साइकिल पैसन प्रो नम्बर UP 32 KL 6251

रिपोर्ट – नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *