*जबसे बीजेपी की सरकार आई है, तबसे अपराध बढ़े हैं.:अखिलेश यादव*

समाजवादी पार्टी कार्यालय में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करते अखिलेश यादव

संविधान निर्माता डॉ भीम राव अंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर शनिवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी कार्यालय में भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा का किया अनावरण किया. इस मौके पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हजारों एनकाउंटर करके हम कानून व्यवस्था को बनाए हुए है. लेकिन सरकार का असली चेहरा उन्नाव गैंगरेप के बाद सामने आ गया है. उत्तर प्रदेश में अपराध को लेकर अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार आई है, तबसे अपराध बढ़े हैं.

अखिलेश ने आरोप लगाया कि आज यूपी सरकार में डीजीपी और होम सेक्रेटरी का रोल क्या है. ये लोग आरोपियों को बचा रहे हैं. डीजीपी और होम सेक्रेटरी पर आरोप लगाते हुए अखिलेश ने कहा कि दोनों अधिकारी किसी पार्टी के नहीं होते है. लेकिन दोनों आरोपी विधायक को माननीय कह कर पुकार रहे है.

बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर 127वीं जयंती पर बधाई देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहेब के रास्ते पर चलकर ही समाज को शोषण मुक्त बनाया जा सकता है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यपाल हमेशा किसी भी घटना में पत्र लिखते थे. मुझे उम्मीद है कि उन्नाव कांड पर भी उन्हें पत्र लिखना होगा. अखिलेश ने कहा कि उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के परिवार को हमारी लोकल यूनिट आर्थिक सहयोग करेगी. उन्होंने सरकार 50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता