बदलेगी शहर की सूरत, लखनऊ की तर्ज पर बाराबंकी में स्ट्रीट लाइट पोल पर लगेगी रंगीन एलईडी।

रिपोर्ट – नितेश मिश्र

बाराबंकी: जहाँ एक ओर कोरोना की वजह से जनपद की रफ्तार एकदम सुस्त पड़ी हुई थी अनलॉक 1 में अब धीरे धीरे जीवन पटरी पर वापस हो रहा है और इसी के साथ जनपद में लंबित कार्यो को पूर्ण करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी किया जा चुका है। जिसके क्रम में शहर को जगमग किये जाने के लिए पूर्व से ही चयनित डिवाइडर पर लगे खम्भो पर एलईडी लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ हो गया है।

अधिशासी अधिकारी नवाबगंज से वार्ता करने पर बताया गया कि एलईडी लगाए जाने के लिए स्वीकृति के उपरांत धन का आवंटन भी किया जा चुका है। वर्तमान समय मे जिला अस्पताल के सामने के तीन खंभो पर क्रमशः सफेद, नीली और पीली एलईडी लाइट लगाकर ट्रायल किया जा रहा है।

ट्रायल के उपरांत शहर के चयनित खंभो पर एलईडी लाइट लगाने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। रात्रि में लाइट जलने के उपरांत जनपदवासी रुक रुक कर लाइट को निहारते और फ़ोटो खींचते हुए नजर आए जिसके कुछ देर बाद ही लोगो के द्वारा फोटो को सोशल मीडिया पर डालकर अपनी प्रसन्नता जाहिर करने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *