पुलवामा हमलाः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में CCS की अहम बैठक शुरू, NSA, तीनों सेना अध्यक्ष भी मौजूद




नई दिल्लीः जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हो रही इस बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, एनएसए अजीत डोवाल, खुफिया विभाग (आईबी) के उच्च अधिकारियों के अलावा तीनों सेनाओं के अध्यक्ष भी शामिल है. बैठक में सीआरपीएफ के डीजी पुलवामा आतंकी हमले के बारे में कमेटी (CCS) को जानकारी देंगे. 
बैठक के बाद डीजी सीआरपीएफ और गृह मंत्री राजनाथ सिंह कश्मीर रवाना हो जाएंगे. राजनाथ सिंह घायलों से मिलने अस्पताल भी जाएंगे. आज प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. बीजेपी ने भी आज अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए है.