पुलिस ने चलाया विशेष अभियान! 120 लीटर अवैध शराब बरामद

◆एसपी के निर्देश पर विभिन्न थानों पर चलाया गया अभियान
◆ 12 अभियुक्त गिरफ्तार,18 क्वार्टर देशी शराब व विदेशी मदिरा भी बरामद

बाराबंकी: जनपद के तेजतर्रार पुलिस कप्तान द्वारा अवैध शराब निष्कर्षण एवं उसकी बिक्री पर रोक लगाने के आदेश निर्गत किये गए है जिसके क्रम में विभिन्न थानों द्वारा विशेष अभियान चलाकर कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 120 लीटर अवैध कच्ची शराब, 18 क्वार्टर देशी शराब व विदेशी मदिरा बरामद की गयी है।
               
जनपद के समस्त थानों द्वारा अवैध मद्य निष्कर्षण एवं अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी के निर्देशन में समस्त क्षेत्राधिकारीगण के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारियों के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा कुल कार्यवाही करते हुए अवैध शराब बरामद की गयी।

सर्वप्रथम थाना मसौली पुलिस टीम व आबकारी विभाग के संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त उमेश कुमार जयसवाल पुत्र स्व0 भागीरथ जयसवाल निवासी ग्राम रसौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से इम्पीरियल ब्लू ब्राण्ड 39 जिन्दा कैप्सूल, सीग्राम के 09 जिन्दा कैप्सूल, 08 पौवे सन्दिग्ध विदेशी मदिरा, 24 अद्धे प्लास्टिक की 750 एमएल में करीब 300 एमएल अवैध सन्दिग्ध शऱाब खाली व 29 पौवे अलग-अलग विदेशी मदिरा ब्राण्डों के बोतल बरामद हुए। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0 282/2021 धारा 419/420/468 भादवि व 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

वही थाना रामनगर पुलिस  द्वारा अभियुक्त सोनू पुत्र बुद्धीराम निवासी मोहल्ला कादिराबाद 2 थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 अदद देशी क्वार्टर बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 280/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

इसी क्रम में थाना रामनगर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण मोनू पुत्र जगदीश निवासी डिपो थाना रामनगर, शान्ति पुत्र शम्भू निवासी बहलोलपुर थाना रामनगर, जानकी पुत्र सुब्बा निवासी मल्लाहनपुरवा मजरे सिसौण्डा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना रामनगर पर मु0अ0सं0 282-284/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

इसी तरह थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अभियुक्त मो0 इरफान पुत्र स्व0 हसमत अली निवासी वार्ड नं0 1 बडेल थाना कोतवाली नगर,  शिवम गुप्ता पुत्र अवधेश गुप्ता उर्फ सरदार निवासी फतेहाबाद कोतवाली जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 10-20 लीटर कुल 30 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 669-670/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

थाना बदोसराय पुलिस द्वारा अभियुक्त दिनेश कुमार पुत्र रामप्रसाद डेहवा मजरे सैदनपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्त के विरुद्ध थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 129/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

वही असन्द्रा पुलिस द्वारा अभियुक्त  शिवमगन पुत्र मोलहे,अरविन्द पुत्र शिवमंगल, रामकैलाश पुत्र शिवप्रसाद निवासी मानपुर मकोहिया थाना असन्द्रा, पुत्तीलाल पुत्र परीदीन निवासी पूरे वैशन इनायतपुर थाना कोठी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 10-10 लीटर कुल 40 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना असन्द्रा पर मु0अ0सं0 254-257/2021 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

एसपी यमुना प्रसाद द्वारा बताया गया कि अवैध शराब निष्कर्षण करना एवं उसका परिवहन करने वालो पर पुलिस सतत निगाहें बनाये रखे है और इसी क्रम में अभियान चलाकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती है और आगे भी ऐसे अभियान चलाकर अपराध पर रोक लगाने का पूरा प्रयास किया जाता रहेगा।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *