प्रतापगढ़: पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्टर- राजेन्द्र मिश्र,

पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में कल दिनांक 06.08.2020 को जनपद के थाना पट्टी पुलिस को थानाक्षेत्र पट्टी के मुजाही बाजार में फायरिंग कर दहशत फैलाने व पुलिस टीम पर फायर करने वाले अभियुक्तों में से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

उनके कब्जे से 03 राइफल 315 बोर, 01 तमन्चा 315 बोर, 04 जिन्दा कारतूस, 04 खोखा कारतूस, 01 दो नाली बन्दूूक 12 बोर, 02 खोखा कारतूस 12 बोर व घटना में प्रयुक्त 01 स्कार्पियो गाडी बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्त 01. प्रमोद कुमार यादव पुत्र तीर्थराज यादव नि0 बिनैका थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़। 02. राहुल यादव पुत्र पृथ्वीपाल यादव नि0 चांदा बाजार थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर। 2 दर्जन अन्य फरार अभियुक्तो की पुलिस तलाश में जुटी हैं।

गौरतलब हैं कि दिनांक 03.08.2020 को वादी राजसिंह पुत्र दिलीप कुमार सिंह नि0 महरूपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना पट्टी पर यह सूचना दी गयी कि आज शाम लगभग 05:00 बजे हरिशंकर यादव पुत्र स्व0 रामकरन यादव नि0 बिन्द थाना पट्टी आदि 04 व्यक्ति मुजाही बाजार में स्थित मेरी दुकान की दीवार पर वीरेन्द्र यादव के नाम का पोस्टर लगा रहे थे, पोस्टर लगाने से मना किया तो वे लोग मुझे व मेरे बड़े भाई रौनक सिंह को मारने-पीटने लगे, शोर गुल सुनकर आस-पास के लोगों के आने पर वे लोग गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये। इस सूचना पर थाना पट्टी पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध एनसीआर नं0 250/20 धारा 323, 504, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत दोनो पक्षों से 07 व्यक्तियों के विरूद्ध 151 सीआरपीसी की कार्यवाही की गई थी।इसी प्रकरण को लेकर कल दिनांक 06.08.2020 को 10ः30 बजे रौनक सिंह उपरोक्त द्वारा पुलिस को दिलवाई गई कि सभापति यादव, यादव बिरादरी का पक्ष लेकर पार्टी बनाकर लगभग 25-30 की संख्या में जिसमें से काफी लोग असलहे से लैस होकर 04 गाडियों (01 काले रंग व 01 सफेद रंग की स्कार्पियो, 02 सफेद रंग की सफारी) से मुजाही बाजार में स्थित मेरे रिहायसी मकान पर आये और जान से मारने की नीयत से प्रार्थी के ऊपर फायर करते हुये भद्दी-भद्दी गालियां देते हुये दौडा लिये, प्रार्थी अपनी जान बचाने के लिये घर में घुस गया तो उपरोक्त सभी लोग घर में घुसकर, घर में रखे कीमती सामान की तोड़फोड़ करते हुये मुझे ढूढने लगे, प्रार्थी छत से कूदकर पीछे की तरफ भागा। घर में प्रार्थी को न पाने पर उपरोक्त सभी लोग घर से बाहर निकल कर मेरे मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुये अपने-अपने हाथों में लिये असलहों से दहशत फैलाने की नीयत से फायर करते हुये भाग गये (इस सम्बन्ध में वादी रौनक सिंह की तहरीर पर मु0अ0स0 194/20 धारा 147, 148, 149, 307, 352, 452, 427, 286, 504, 506, 188, 269 भादवि, 7 सीएलए एक्ट व 51ए आपदा प्रबन्धन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पट्टी मय पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी करते हुये अभियुक्तों का पीछा किया गया। पुलिस टीम ग्राम बिन्द पहुंची तो देखा गया कि विजय शंकर यादव के घर के पास 02 स्कार्पियो व 01 सफारी गाड़ी तथा सभापति यादव व 20-25 व्यक्ति बिना मास्क/सोशल डिस्टेंसिंग के खडे़ हैं जिनमें से काफी लोगों के पास असलहे हैं और वे पुनः मुजाही बाजार में अशान्ति फैलाने की बात कर रहे हैं। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा समझाते बुझाते हुये असलहे रखने व वहां भारी संख्या में इकट्ठा होने के सम्बन्ध में अनुमति पत्र दिखाने की बात कही गयी तो सभापति यादव व उसके साथी उग्र हो गये, इस पर सभापति यादव व उसके साथी अपने हाथ में लिये असलहे से जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर करते हुये वहां मौजूद तीनो गाडियों में बैठकर भागने लगे। इस पर पुलिस टीम द्वारा अपना बचाव करते हुये उनका पीछा किया गया तो वे मुजाही होते हुये सैफाबाद की तरफ भागने लगे। ग्राम भुसहर जाने वाले खडण्जा मार्ग के पास पहुंचते-पहुंचते पुलिस टीम द्वारा एक सफेद रंग की स्कार्पियो नं0 यूपी 44 एए 1111 को ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया गया तो स्कार्पियो में बैठे 05 व्यक्ति गाड़ी रोककर नीचे उतरकर पुलिस टीम पर फायर करते हुये भागने का प्रयास किये। इस पर पुलिस टीम द्वारा सतर्कता बरतते हुये आवश्यक बल प्रयोग कर दो व्यक्तियों को पकड लिया गया तथा तीन व्यक्ति मौके से भाग निकले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *