प्रतापगढ़: एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ के द्वारा मास्क वितरण का अभियान चलाया गया।

रिपोर्ट – राजेन्द्र मिश्रा,

एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा चलाए जा रहे कोरोना वायरस बचाव के लिए जागरूकता अभियान के क्रम में आज नगर में मास्क वितरण अभियान चलाया गया क्लब के पदाधिकारी क्लब के इंटरनेशनल एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य की अगुवाई में चल रहे अभियान खाद्य सामग्री, मास्क वितरण, सैनिटाइजर आदि वितरण किया जा रहा है उसी क्रम में मंगलवार को भी बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोगों को मास्क देकर उनसे अनुरोध किया गया कि आप सब बिना मास्क लगाए बाहर ना निकले और अपना बचाव स्वयं करें क्लब के इंटरनेशनल एडवाइजर रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है ऐसे में हम सबको बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता है, लेकिन अभी भी देखने को मिल रहा है कि लोग बिना मास्क लगाए सड़कों पर निकल रहे हैं लोगों को सावधान करने के लिए क्लब की ओर से आज पटरी दुकानदारों व आने जाने वाले लोगों को मास्क देकर संकल्प दिलाया गया कि आप सब बिना मास्क के घरों से बाहर ना निकले और लोगों से दूरी बनाए रखें माननीय जिलाधिकारी महोदय ने भी निर्देश दिया है कि बिना मास्क लगाए निकले लोगों को ₹500 जुर्माना किया जाएगा ऐसे में भी लोग सावधान नहीं हो रहे हैं सभी जनमानस से अनुरोध है कि आप सब मास्क लगाये और सैनिटाइजर समय-समय पर जरुर लगाते रहें और दूरी बनाकर रखें आज लगभग 1200 सौ मास्क बांटे गए इस अवसर पर संजय कनौजिया, अनवर, विवेक कुमार, डॉ दयाराम मौर्या, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *