प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम प्रभारी मंत्री दारा सिंह रहे मौजूद।

बाराबंकी: प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफॉर्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु जीआईसी आॅडीटोरियम बाराबंकी के प्रांगण में भव्य कार्यक्रम एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जनपद प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान व जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह, रामनगर विधायक शरद अवस्थी, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ विधायक श्री बैजनाथ रावत, दरियाबाद विधायक सतीश चन्द्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस दौरान लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे कार्यक्रम में मौजूद सभी जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व जनसामान्य ने देखा एवं सुना। इसके उपरांत प्रभारी मंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रभारी मंत्री ने सूचना विभाग द्वारा जनपद की विधानसभावार प्रकाशित ‘वर्षों में जो ना हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया’ नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया।

कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र वितरित किया, जिसमें वृद्धावस्था पेंशनरों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, स्वयं सहायता समूह को ऋण स्वीकृति पत्र, कृषि विभाग के लाभार्थियों को वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री जी ने आज प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी लोगों को बधाई दी एवं कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में प्रदेश का कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। मा. प्रभारी मंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव हेतु 1 वर्ष के अंतराल में हमारे देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध कराई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह ने कहा की शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य को लाभान्वित करने व उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम को रामनगर विधायक शरद कुमार अवस्थी, कुर्सी विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, हैदरगढ़ विधायक बैजनाथ रावत, दरियाबाद विधायक सतीश चन्द्र शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष पाठक ने किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर अभय पाण्डेय, सीओ सिटी सीमा यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0बी0के0एस0 चैहान, जिला विकास अधिकारी अजय सिंह, परियोजना निदेशक भोलानाथ कनौजिया, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश वर्मा, उपकृषि निदेशक अनिल सागर, डीसी मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी सुश्री आरती वर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, लाभार्थीगण व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।

सरदार परमजीत सिंह के साथ नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *