फतेहपुर: चेकिंग के दौरान नारकोटिक्स व पुलिस टीम ने लाखों रुपए के अफीम के छिलके के साथ दो तस्कर किया गिरफ्तार।

रिपोर्ट- मनीष पाल,

फतेहपुर,31 अगस्त । कानपुर -प्रयागराज हाईवे-2 में मादक पदार्थों की तस्करी करने से तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार देर रात को लखनऊ नारकोटिक्स टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर कस्बा औंग में थाने के समीप से अफीम के छिलके से लदी डीसीएम पकड़ी। गाड़ी की तलाशी लेने पर टीम ने दस क्विंटल अफीम का छिलका बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद अफीम के छिलके की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

नारकोटिक्स टीम लखनऊ प्रभारी राजकुमार के नेतृत्व में आई टीम ने रविवार देर रात औंग थाने के थाना प्रभारी केशव वर्मा के साथ औंग थाने के सामने हाईवे-2 से झारखंड के रांची से बरेली भारी मात्रा में डीसीएम से अफीम का छिलका ले जाया जा रहा था। जिसे चेकिग दौरान पकड़ लिया गया।डीसीएम की तलाशी के दौरान बोरों में दस क्विंटल अफीम का छिलका बरामद किया गया। जिसकी कीमत लगभग तीस से पैंतीस लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा ने बताया कि हत्थे चढ़े दो आरोपियों में नाजिम निवासी नवादा थाना सिविल लाइन जिला बदायूँ व महफूज निवासी देवीपुर थाना भभौरा ने अपनी पहचान बताई है। इलाकाई थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स ड्रग्स की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *