बदायूं: पुलिस को मिली सफलता, दो मास्टरमाइंड अपराधी को किया गिरफ्तार!

बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा व दातागंज कोतवाली इलाके में 8 व 9 सितम्बर को लूट की घटनाएं हुई थी। 3 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूट की घटनाओं का खुलासा करने के लिए एसएसपी संकल्प शर्मा ने टीम बनाई थी। मुखबिर की सूचना पर बिसौली- आसफपुर रोड स्थित सरकारी कृषि फार्म के पास दो बदमाश सरताज व सुंदर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनका साथी मास्टर माइंड श्रीराम उर्फ सिरिया पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचा व लूट का माल बरामद हुआ है।


घटनाओं का खुलासा करते हुए एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि यह तीन बदमाशों शातिर अपराधी है। तीनो बदमाशों ने जेल के अंदर लूट की प्लानिंग बनाई थी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश सरताज बिसौली व सुंदर सिंह के रहने वाला है, जबकि फरार बदमाश श्रीराम उर्फ सिरिया वज़ीरपुर थाना जरीफनगर का रहने वाला है। श्रीराम उर्फ सिरिया के ऊपर 22 मुकदमे दर्ज है जरीफनगर में हिस्ट्रीशीट भी खुली है। फरार बदमाश की गिरफ्तार के लिए प्रयास जारी है। बदायूं जिले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट की घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस को चकमा देकर घटना का मास्टर माइंड एक बदमाश फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार बदमाशों के पास तमंचा व लूट का माल बरामद हुआ है। तीनों बदमाशों ने जेल में लूट करने की प्लानिंग बनाई थी।

रिपोर्ट- अरविन्द, बदायूँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *