बहराइच जिले की सभी तहसीलों में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस।

बहराइच 19 जनवरी। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह जनवरी के तृतीय मंगलवार को जनपद की समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। तहसील पयागपुर में अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय ने अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, उप जिलाधिकारी पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. राजेश मोहन श्रीवास्तव, तहसीलदार मुकेश कुमार शर्मा के साथ आये हुए फरियादियों के समस्याओं की गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया प्राप्त् प्रार्थना-पत्रों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाय।

यहाॅ पर प्राप्त 65 प्रार्थना-पत्रों में से 09 का मौके पर निस्तारण किया गया।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अधि.अभि. जल निगम सौरभ कुमार, परियोजना अधिकारी डूडज्ञ संजय सिंह, समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिह, जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्स, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत प्रदीप कुमार गुप्ता सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, उप खण्ड शिक्षा अधिकारी, सी.डी.पी.आंे., थानाध्यक्ष व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।इसी प्रकार तहसील नानपारा में उप जिलाधिकारी सूरज पटेल आई.ए.एस. की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 24 में 02, तहसील सदर में नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 30 में 03, तहसील कैसरगंज में एसडीएम महेश कुमार कैथल की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 61 प्रार्थना-पत्रों में 02, मिहींपुरवा में एसडीएम ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 22 प्रार्थना-पत्रों में 02 तथा महसी में एसडीएम एस.एन. त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त हुए 29 प्रार्थना-पत्रों में 04 का निस्तारण मौके पर किया गया। 

रिपोर्ट ब्यूरो बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *