बहराइच: होली के अवसर पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिए प्रशासन सतर्क चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट।

इस वर्ष होलिका दहन दिनांक 09 मार्च 2020 को रात्रि में होगा तथा 10 मार्च को हिन्दू समुदाय द्वारा रंग खेला जायेगा एवं होली मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा। होली के त्यौहार को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु पुलिस एवं मजिस्ट्रेट को सर्तकता बरतने की आवश्यकता है, जिसके दृष्टिगत कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिला मजिस्ट्रेट बहराइच द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस नगर बहराइच तथा सभी उप जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी रहेंगे तथा सभी उपजिला मजिस्ट्रेेट संवेदनशील स्थानों पर अपने स्तर से मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे।


उप जिला मजिस्ट्रेट बहराइच, पयागपुर, महसी अपने-अपने क्षेत्र के समस्त संवेनशील स्थानों पर अपने स्तर से मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे। उप जिला मजिस्ट्रेट नानपारा अपने क्षेत्रान्तर्गत नानपारा-कस्बा, नवाबगंज, इमामगंज, रिसिया, रूपईडीहा, बाबागंज तथा मोहरवा व गुरूघुट्टा सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे। उप जिला मजिस्ट्रेट कैसरगंज-जरवल कस्बा, गंडारा, कैसरगंज, फखरपुर एवं हुजूरपुर सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे। उप जिला मजिस्ट्रेट मिहीपुरवा (मोतीपुर) अपने क्षेत्रान्तर्गत मोतीपुर, मिहींपुरवा, सुजौली, उर्रा आदि सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर अपने स्तर से मजिस्ट्रेट की तैनाती करते हुए सम्पूर्ण तहसील क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे।


जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार होली-त्यौहार के अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी बहराइच को तहसील बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच को तहसील महसी, नानपारा व मिहीपुरवा का सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है, जो शान्ति व्यवस्था पर सर्तक दृष्टि रखेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट बहराइच पूरे जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु उत्तरदायी होगें, जो अपर पुलिस अधीक्षक, नगर/ग्रामीण से बराबर समन्वय रखते हुए सम्पूर्ण जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें। नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी बहराइच शहरी क्षेत्र की कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु प्रभारी रहेंगे।
इसी प्रकार बशीरगंज के लिए एस.बी. सिंह उप निदेशक, रेशम व आर.के. वर्मा सहायक चकबंदी अधिकारी, छावनी चैराहा के लिए राजेश कुमार मिश्र जिला विकास अधिकारी, सूर्य प्रकाश मिश्र, सहायक अभियन्ता नलकूप व जितेन्द्र प्रसाद सहायक चकबंदी अधिकारी, अग्रसेन तिराहा व धनकुट्टीपुरा  के लिए आर.के. सिंह उप कृषि निदेशक व राजेश कुमार सोनी सहायक चकबंदी अधिकारी, गुद्डी के लिए सतीश कुमार पाण्डेय जिला कृषि अधिकारी व पुत्तनलाल सहायक चकबंदी अधिकारी, पीपल तिराहा के लिए रामजीत मौर्या अतिरिक्त मजिस्ट्रेट, मोहन कुमार शर्मा उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र व श्रीकांत गौड़ सहायक चकबंदी अधिकारी, ट्रांसफार्मर तिराहा, मोहल्ला काजीपुरा निकट जामा मस्जिद के लिए पारसनाथ जिला उद्यान अधिकारी, मो. रिजवान श्रम प्रवर्तन अधिकारी, मोहल्ला सूफीपुरा के लिए बृजेश कुमार सहायक निदेशक मत्स्य, निरंजन प्रकाश अपर जिला सहकारी अधिकारी, व संजय सिंह परियोजना अधिकारी डूडा, बजीरबाग के संजय कुमार जिला सेवायोजन अधिकारी व विशाल यादव सहा. अभि. स.न.ख-4, घंटाघर के लिए प्रदीप कुमार गुप्ता अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, विजय कुमार मिश्र जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी व आर.पी. सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, घंटाघर से पीपल तिराहा के मध्य नानपारा मस्जिद के लिए मधुसूदन आर्य अतिरिक्म मजिस्ट्रेट प्रथम, अशोक कुमार गौतम जिला विकलांग जन कल्याण अधिकारी व आर.पी. सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी, अस्पाल चैराहा के लिए लक्ष्मी नारायण सहा. अभि. स.न.ख-5 व ज्योति प्रकाश अवर अभि. स.न.ख-5, सलारगंज के लिए राज रंजन कुमार खान  निरीक्षक व राजू प्रसाद ड्रग एवं खाद्य निरीक्षक को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसी प्रकार जी.डी. यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी, बीरेन्द्र कुमार सहायक रेशम अधिकारी व राम गोपाल सहा. अभि. नलकूप खण्ड बहराइच को पानी टंकी से डिग्री कालेज चैराहा होते हुए रोडवेज, घंटाघर, छोटी बाजार होते हुए अस्पताल चैराहा पुनः पानी टंकी चैराहा तक भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेंगे तथा नगर मजिस्टेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय बनाये रखेगें।
सतीश कुमार वर्मा तहसीलदार सदर व विनोद कुमार शर्मा अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को अस्पताल चैराहा से डिग्री कालेज, अग्रेसन चैराहा, छावनी चैराहा, चाॅदपुरा चैराहा, झिंगहाघाट होते हुए बशीरगंज चैराहे तक भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेगें तथा नगर मजिस्टेªेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय बनाये रखेगें।
बी.डी. वर्मा सहायक अभियन्ता, लघु सिचाई को छावनी चैराहे से गुलामअलीपुरा होते हुए बख्शीपुरा तक भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था के लिद दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखेगें तथा नगर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय बनाये रखेगें।
प्रगल्भ लवानिया जिला आबकारी अधिकारी व देवेन्द्र सिंह सहा. अभि. स.न.ख-5 को डिगिहा तिराहा से शिवनगर होते हुए पानी टंकी चैराहे तक भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें।
राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय जिला विद्यालय निरीक्षक व विजय कुमार वर्मा सहा. अभि. स.न.ख-7 को घंटाघर चैक से बशीरगंज चैराहे तक कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहेगें।
मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहा. अभि. स.न.ख-7 व सर्वेश्वर प्रसाद सिंह सहा. रेशम अधिकारी को घंटाघर चैक से वशीरगंज चैराहे तक कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु भ्रमणशील रहेगें।
डी.के. यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सुरेन्द्र कुमार परियोजना अधिकारी नेडा को पानी टंकी चैराहा से सूफीपुरा होते हुए कटी चैराहा व कटी चैराहा से हुजूरपुर बस स्टैण्ड होते हुए पानी टंकी चैराहा तक भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *