बाराबंकी: आज वर्ल्ड विजन इंडिया, क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम बाराबंकी के द्वारा कोरोना टीकाकरण जागरुकता कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह द्वारा डीआरडीए परिसर से जागरुकता वाहनोॱ को हरी झंडी दिखाकर किया गया। ये प्रचार वाहन निंदुरा ब्लॉक के 134 गावों में आने वाले 12 दिनो तक गांव गांव में घूमकर ऑडियो और वीडियो संदेश द्वारा ग्राम वासियों को कोरोना टीकाकरण के महत्व व वर्तमान में उसकी आवश्यकताओं के बारे में जागरुक करेंगे ताकि लोगों के बीच में कोरोना टीकाकरण को लेकर जो भ्रांतियां है, वो दूर हो और लोग ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाएं ताकि कोरोना से स्वयं, परिवार व समाज को सुरक्षित कर सके ।
इसमे जिलाधिकारी डॉ. आदर्श सिंह व मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह के द्वारा जनता के नाम संदेश भी है। मुख्य विकास अधिकारी ने वर्ल्ड विजन इंडिया के प्रयास की सराहना की।
वर्ल्ड विजन इंडिया निंदुरा ब्लॉक में महिला व बाल स्वास्थ्य एवं बाल सुरक्षा के लिये कार्यरत है। कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह और वर्ल्ड विजन बाराबंकी के कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रीता मैसी व वर्ल्ड विजन इंडिया बाराबंकी की समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट