बाराबंकी। पुलिस ने 02 शातिर आटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, 08 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 शातिर आटो लिफ्टर को गिरफ्तार कर 08 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

जनपद में मोटर साइकिल चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी/ अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आर0एस0 गौतम के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के नेतृत्व में थाना कोतवालीनगर पुलिस टीम को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई ।

अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवालीनगर महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान 02 अभियुक्तों ,सिरताज पुत्र मैनुदीन निवासी रानीमऊ तराई थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी ,आरिफ उर्फ अरफू पुत्र मैनुद्दीन निवासी रानीमऊ तराई थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से 1-सुपर स्पलैडर ब्लैक UP 32 HW 2197 चेचिस नं0 MBLJA05EWH9B22591 ई0 JA05ECH9B22558 2-हीरो स्पेलैडर बिना नम्बर प्लेट को चेचिस नम्बर MLHA10EE8HFO6480 इंजन नम्बर HA10EA81HFO7293 3-प्लेटिना काले रंग का बिना नम्बर के चेचिस नम्बर MD2DDDZZZUAE25576 व इंजन नम्बर DZUBE30335 4-डिस्कवर ब्लैक इंजन नम्बर JBUBB99726 व चेचिस नम्बर MD2DSPAZZUPB90139 5-स्पलैंडर काले रंग की बिना नम्बर का चेचिस नम्बर 06F16C43147 इंजन नम्बर 06F15M ,6-पैशन प्रो0 काले रंग की चेचिस नम्बर MDL1A10AWCHJ77149 व इंजन नम्बर HA10ENCHJ77258 7-पल्सर काले रंग की बिना नम्बर की चेचिस नम्बर MD2A11CZ1CCC17851 व इंजन नम्बर DHZCCC18015 8-CD DELUX काले रंग का चेचिस नम्बर MBLHA11EK99J00571व इंजन नम्बर HA11EB99500585 बरामद किया गया ।

सूचना एकत्रित करने से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण शातिर अपराधी है, इनके द्वारा वाहन चोरी करके कम दामों में बेच देते है । सिरताज पूर्व में भी थाना टिकैतनगर से जेल जा चुका है । अभियुक्त द्वारा सुपर स्पलैडर ब्लैक UP 32 HW 2197 को जिला अस्पताल से चोरी किया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0-556/2020 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *