बाराबंकी: अवैध गांजा और मार्फीन सहित दो व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में।

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

उक्त के क्रम में थानाध्यक्ष लोनीकटरा दुर्गा प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा थाना लोनीकटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 244/2020 धारा 379/411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित फरार अभियुक्त देवेन्द्र शर्मा पुत्र नकछेद निवासी ग्राम खरसतिया थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को ग्राम तेजवापुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया । तलाशी में अभियुक्त के पास से 300 ग्राम गांजा बरामद हुई । उक्त सम्बन्ध में थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 148/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया।

वही दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक मसौली विजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में थाना मसौली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त बृजेश लोधी पुत्र सीताराम निवासी ग्राम बहरोली थाना कुर्सी जनपद बाराबंकी को रानी बाजार रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 100 ग्राम मारफीन व मोटर साइकिल UP 41 D 5986 बरामद हुई। बरामद मोटर साइकिल को सीज कर, थाना मसौली पर मु0अ0सं0 106/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गाया ।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *