बाराबंकी: अवैध पोस्ता छिलका एवं शराब सहित दो गिरफ्तार! तीन अन्य अभियुक्त गिरफ्तार, चार पर शांतिभंग कार्यवाही

बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाए जाने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान के तहत संदिग्ध व्यक्तियों,वांछित अभियुक्तों,वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 01 वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा 04 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की कार्यवाही की गयी ।

वही अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मसौली पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त पप्पू गौतम पुत्र विश्राम निवासी दरवेशपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी जिसके क्रम में अभियुक्त के विरुद्ध थाना मसौली पर मु0अ0सं0 139/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।

वही शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के क्रम मे प्रभारी थानाध्यक्ष सफदरगंज सतीश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियुक्त गया प्रसाद पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम भनवापुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को ज्वालामुखी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 10 किलो पोस्ता छिलका व बुरादा बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना सफदरगंज पर मु0अ0सं0 184/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।

उक्त के अतिरिक्त थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया,
थाना फतेहपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 240/2021 धारा 147/323/504/506/354/355/188/269/270 भादवि, 3 महामारी अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तगण रिजवान पुत्र स्व. अली हुसैन, सद्दीक पुत्र स्व0 कल्लू, नूर आलम पुत्र यूनुस निवासीगण ररिया थाना फतेहपुर को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।

रिपोर्ट- नितेश मिश्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *