बाराबंकी: आगामी पंचायत चुनाव के चलते कांग्रेस परिवार की हुई बैठक, नवमनोनीत पदाधिकारियों से हुआ विचार-विमर्श।

बाराबंकी। मिशन 2022 की कामयाबी के लिये पार्टी को एक ऐसे संगठन का निर्माण करना है जो मतदान के दिन पर प्रतिकूल परिस्थितियो में भी संघर्ष करके विजय दिला सके।राजनैतिक दल का मजबूत संगठन ही उसकी रीढ की हड्डी तथा ऊर्जावान कार्यकर्ता ही उसकी ताकत होते है।कांग्रेस संगठन को घोषित हुये तीन माह हो चुके है।प्रत्येक पदाधिकारी के इन तीन माह में किये गये कार्यो की समीक्षा होगी और निष्क्रिय पदाधिकारियो को उनके पद से हटाकर निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ताओ को पदो से नवाजा जायेगा। आगामी पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभायेगी और अपनी सम्मानजनक उपस्थिति दर्ज करायेगी।

उक्त आशय की जानकारी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आयोजित कांग्रेस परिवार के बैठक में दी।जिसका संचालन संगठन के महासचिव के0सी0 श्रीवास्तव ने किया।बैठक में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष मो0 हसीब,कांग्रेस नेता गयादीन यादव,श्रवण शुक्ला,वंशी लाल गौतम आदि ने सैदनपुर बूथ अध्यक्ष राजू वर्मा की असमय हुयी मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गयी।

कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने बताया कि अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के निर्देश पर 21 जुलाई 2020 को जिला कांग्रेस की 31 सदस्यीं कमेटी घोषित हुयी थी।जिसमें चार उपाध्यक्ष,छः महासचिव 20 सचिव तथा कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये थे।राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृृत्व के स्पष्ट निर्देश थे कि 3 महीने बाद नवमनोनीत पदाधिकारियो को जो जिम्मेदारी सौपी गयी है उसकी समीक्षा होगी और यदि उनका कार्य संतोषजनक नही रहा या पदाधिकारी निष्क्रिय रहा तो उसे पद मुक्त कर दिया जायेगा। उन्होंने कार्यालय पर आयोजित कांग्रेस परिवार की बैठक में सभी पदाधिकारियो, विधान सभा के प्रभारी महासचिव तथा विकासखण्डो के प्रभारी सचिवों तथा उपाध्यक्षगणों से पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी की क्या भूमिका रहे,इसकी जानकारी ली।उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव के बारे मे कांग्रेस परिवार की राय से प्रान्तीय नेतृृत्व को अवगत कराया जायेगा।

बैठक में मुख्यरूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा,मीडिया प्रभारी सरजू शर्मा,गौरी यादव, अल्पसंख्यक अध्यक्ष गुलजार अंसारी,पिछडा वर्ग अध्यक्ष सत्यप्रकाश वर्मा,अल्पसंख्यक नगर उपाध्यक्ष जिया-उर-रहमान खान,अरशद इकबाल,रामहरख रावत,जयन्त गौतम,आदर्श पटेल,मो0 मुब्बिसर,नेकचन्द्र त्रिपाठी,सिकन्दर अब्बास रिजवी,मुइनुद््दीन अंसारी,संजीव मिश्रा,सत्यवान रावत,मो0 आरिफ,अम्बरीश रावत,रमेश कश्यप,विजय बहादुर वर्मा,रामू यादव,मो0 इसरार राईन,सोनम वैश्य,मल्का रिजवी,प्रशान्त सिंह,नफीस आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट- सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *