बाराबंकी: उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौंजा में दीप प्रज्वलित करके प्रेरणा ज्ञानोत्सव का शुभारंभ किया गया।

निंदूरा बाराबंकी- मिशन प्रेरणा के अंतर्गत आज उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौंजा में विधायक विधानसभा क्षेत्र कुर्सी साकेंद्र प्रताप वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित करके प्रेरणा ज्ञानोत्सव का शुभारंभ किया गया। उत्सव में शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों को मिशन प्रेरणा के प्रति जानकारी देना और अभिभावकों का विद्यालय के प्रति लगाव बढ़ाने के उद्देश्य से प्रेरणा ज्ञानोत्सव कार्यक्रम तिथि वार आयोजित किए जा रहे हैं।

ब्लॉक स्तरीय ज्ञानोत्सव कार्यक्रम में उद्घाटन के पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी निंदूरा अखिलेश कुमार द्वारा कायाकल्प पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं पीपीटी के माध्यम से विकासखंड निंदूरा के संतृप्त बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। इसके पश्चात एकेडमिक रिसोर्स पर्सन संदीप कुमार वर्मा द्वारा मिशन प्रेरणा के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का संदेश सभी को सुनाया गया एवं दिखाया गया। मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालयों में मूलभूत अवस्थापनाओ के साथ-साथ बच्चों को गुणवत्ता युक्त अपेक्षित दक्षताओं के क्रम में शिक्षा प्रदान करना है उत्सव में चंद्र कुमार एकेडमी रिसर्च पर्सन द्वारा शारदा पर एवं सुशील कुमार द्वारा समर्थ कार्यक्रम पर चर्चा की गई।

इसी क्रम में कमरुल होदा द्वारा दीक्षा एवं रीड एलाग पर चर्चा की गई। विधायक विधानसभा क्षेत्र कुर्सी ने उद्बोधन में समस्त शिक्षकों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें ताकि बच्चों के अंदर आपसी भाई-चारे की भावना, अनुशासन एवं अच्छे नागरिक बनने की भावना का विकास हो और बच्चे के अंदर नैतिक गुणों का विकास हो।

इस अवसर पर विकासखंड में प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर चुके 10 बालक एवं 10 बालिकाओं को पुरस्कृत किया। विकास खंड के 14 बिंदुओं से संतृप्त विद्यालय प्राथमिक विद्यालय गुग्गौर, उच्च प्राथमिक विद्यालय डिंगरी, प्राथमिक विद्यालय अनवारी उच्च प्राथमिक विद्यालय बंदगी नगर उच्च प्राथमिक विद्यालय ओझियापुर, के प्रधानाध्यापक प्रियंका गुप्ता, अरुण कुमार, सारिका वर्मा, स्मिता उपाध्याय, शशि वर्मा को सम्मानित किया गया ।

तदोपरांत अपने विद्यालयों में अभिनव प्रयास करने वाले शिक्षक मोहम्मद आसिफ, रूपी ददोरिया, सपना कटियार, नंदकिशोर, जैनेंद्र पटेल, गीतिका श्रीवास्तव, अनामिका श्रीवास्तव, शालिनी शर्मा एवं विशेष सहयोग में डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, सुयश बैसवार, एवं अमन सिंह को पुरस्कृत किया गया । इसी अवसर पर पिछले 2 वर्ष में सेवानिवृत्त हुए एवं इस सत्र में सेवानिवृत्त हो रहे कुल 23 शिक्षकों को सम्मानित किया गया,इसी क्रम में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा बाराबंकी के जनपद महामंत्री सत्येन्द्र भास्कर ने सभी सेवानिवृत शिक्षकों को भारतीय संविधान की प्रति देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर समस्त संघ के पदाधिकारी संदीप कुमार वर्मा, हरि प्रकाश शुक्ला, रंजीत सिंह, मोहम्मद आसिफ, सत्येंद्र भास्कर,सुशील सैनी यूटा अध्यक्ष, विष्णु वर्मा, मनोज कुमार, शरद राय, ओमकार, सुशील सैनी, हिमेश ठाकुर ,उमाकांत पांडे, अभिषेक गिरी, कोमल कुमार, सत्यप्रकाश अमित कुशवाहा ,शिव शंकर सिंह, नरेंद्र मोहन, नजमुल, रेखा वर्मा सुनीता प्रियंका बाती शर्मा सरोज रावत,सुनीता यादव ,नीता राय, रूपेश वर्मा, रूबिता कनौजिया,सहित प्रांगण के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अयूब एवं आलोक कुमार सहित समस्त स्टाफ सहित उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावपूर्ण संचालन यूटा निन्दूरा के महामंत्री उमाकांत पांडेय ने किया।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *