बाराबंकी: उ0प्र0 लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आहूत की गयी बैठक! विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

बाराबंकी। उ०प्र०लेखपाल संघ बाराबंकी  जिलाध्यक्ष/जिलामंत्री के निर्देश के क्रम में सदर तहसील में बैठक आहूत की गयी  जिसके क्रम में जिलाकार्यकारणी व विभिन्न तहसीलों से आये तहसील अध्य्क्ष/मंत्री व अन्य पदाधिकारीगणो की उपस्थिति रही साथ ही तहसील रामसनेहीघाट में दिवंगत लेखपाल श्रीमती सोनी सिंह जी के निधन पर 2 मिनट का मौन रख कर ईश्वर से अपने चरणों मे स्थान प्रदान करने की प्रार्थना की गयी।

प्रार्थना उपरांत दिशा निर्देशों के क्रम में सभी 6 तहसील अध्य्क्ष/मंत्री (फतेपुर तहसील से नही) द्वारा तहसील की विभिन्न समस्याओं से जिलाध्यक्ष को अवगत कराते हुए तहसील में किसी भी लेखपाल पर वर्तमान समय मे किसी भी प्रकार की कार्यवाही नही चलने या होने की बात के साथ साथ पराली संबंधी दिशा निर्देश के क्रम में पूर्णतया लेखपाल को दोषी ठहरा कर जो भी कार्यवाही या स्पस्टीकरण जारी किए गए है उन्हें समाप्त कराया जाय इसी क्रम में जो भी देय बकाया है जैसे क्रॉप कटिंग इत्यादि देय के संबंध में भी तहसील स्तर पर वार्ता उपरांत देय दिए जाने के संबंध में भी सटीक उत्तर प्राप्त किया गया।

इसके साथ ही कुछ लेखपालो की व्यक्तिगत समस्या में असलहे इत्यादि की फ़ाइल व उनके सेवानिवृत्त के उपरांत GPF/पेंशन इत्यादि पर धीमी प्रगति पर भी जिलाकार्यकारणी को भी अवगत कराते हुए हस्तक्षेप कर त्वरित निस्तारण होने के संबंध में बात को समाप्त कर सभी को आगामी त्योहार दीपावली व लेखपाल संघ के स्थापना दिवस की बधाई दी गयी।

बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *