बाराबंकी: पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन तलाश” के तहत अपहृता/गुमशुदा की बरामदगी हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में बाराबंकी पुलिस टीम द्वारा एक अपहृता व एक गुमशुदा को सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना कोतवाली नगर पर मिलन खरे पुत्र गंगा प्रसाद खरे निवासी बेगमगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी ने अपने पुत्र समर्थ खरे उम्र करीब 20 वर्ष जो कुछ मंदबुद्धि का है, घर से बिना बताए कहीं चला गया है। वह अपने साथ अपनी मां का मोबाइल और एक बैग में 2 जोड़ी कपड़े भी लेकर गया है । उक्त सूचना पर थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए सर्विलांस की मदद से 02 घण्टे के अन्दर सीतापुर रोड के पास से दिनांक 02.07.2021 को सकुशल बरामद हुआ। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
वही थाना लोनीकटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 192/2021 धारा 363/366 भादवि0 से सम्बन्धित अपहृता को थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.07.2021 को सकुशल बरामद कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- मोहित शुक्ला