बाराबंकी: कांग्रेस के तीन सूत्री ज्ञापन में, छाया रहा किसानों को मुआवजे का मुद्दा।

बाराबंकी। बाराबंकी में विगत दिनों लगातार काफी बारिश हुई। इस असमय हुयी भारी बारिश नेे मेंथा की नगदी फसल को बर्बाद करके रख दिया है जिसके कारण किसान के आगे बीज,पानी, खाद के साथ-साथ अपने परिवार के भरण पोषण की समस्या खड़ी हो गई है। जिला प्रशासन व सरकार किसानों की बर्बाद फसल का आंकलन कराकर फसली बीमा का लाभ दिलाये, फसल बर्बादी से अपनी जीवन लीला खत्म करने वाले किसान के आश्रितों को 25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने तथा भारी बारिश से किसानों की तबाही को देखते हुये जनपद को राज्य आपदा घोषित करे।

उक्त आशय की मांग आज कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्यजोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला ने कांग्रेस परिवार के साथ अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जिलाधिकारी से की।

अपर जिलाधिकारी को प्रेषित तीन सूत्रीय ज्ञापन में कांग्रेसजनों ने लिखा है कि विगत दिनों जनपद में हुयी तेज बारिश के कारण किसानों की खून पसीने से तैयार की गयी मेंथा की फसल बर्बाद हो गयी है और फसल बर्बादी का भयानक मंजर देखकर कुर्सी थाना क्षेत्र के कुकरिहा मजरे दराहवा गांव के 28 वर्षीय किसान धीरेंद्र यादव ने अवसाद में आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। कांग्रेस परिवार ने एक स्वर में मांग की है कि बाराबंकी को राज्य आपदा जनपद घोषित करके बर्बाद फसल का आंकलन कराकर किसानों को प्रधानमंत्री बीमा योजना का लाभ दिलाये तथा मृृतक किसान के आश्रितों को 25 लाख की आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्ध करायी जाये।

अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करने वालो में तनुज पुनिया, मो0 मोहसिन, राजेन्द्र वर्मा, सरजू शर्मा, गौरी यादव, के0सी0 श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश वर्मा, वीरेन्द्र प्रताप यादव, रमन लाल द्विवेदी, इकबाल बहादुर राही, देवेन्द्र यादव, सिकन्दर अब्बास रिजवी, अखलेश वर्मा, राम हरख रावत, मुईनुद्दीन अंसारी, अतीक अहमद सद्दन, रमेश कश्यप, अजीत वर्मा, संजीव मिश्रा, मो0 आरिफ, रामचन्द्र वर्मा, मो0 सलमान, गुड्डू राईन, फरीद अहमद, मो0 सलमान, सिद्दीक चौधरी, श्रीकान्त मिश्रा, विजय कुमार सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट -सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *