बाराबंकी कांग्रेस परिवार ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई 76वीं जयन्ती समारोह किया नमन।

रिपोर्ट – आदित्य कुमार,

भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी बेहद सरल, सौम्य एवं धैर्यवान राजनेता थे जिन्हे सिर्फ 40 साल की उम्र में देश का प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त है उन्होने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी आधुनिक विचारधारा और युवा सोच के साथ देश कां शक्तिशाली, सम्पन्न राष्ट्र बनाने में अपना अहम योगदान दिया और कम्पयूटर, संचार विज्ञान और प्रद्यौगिकी को नयी दिशा दी। इतना ही नही युवाओ के प्रिय प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी ने अपनी अदभुत कार्यशैली के चलते 18 साल के युवाओ को मताधिकार, असम मिजोरम, पंजाब समझौते, पंचायतीराज, श्रीलंका में शान्ति सेना भेजना तथा देश की युवा शक्ति को और अधिक मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई उनकी 76वीं जयन्ती के अवसर पर हम आज कांग्रेस परिवार के साथ दिल की गहराईयो से उसको नमन करके अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 मोहसिन ने आज इन्दिरा मार्केट स्थित कांग्रेस कार्यालय पर भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की 76वीं जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के पूर्व कांग्रेस परिवार के सम्मुख व्यक्त किये।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम मे अपने प्रिय नेता के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में मुख्यरूप से निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष अमर नाथ मिश्रा, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा, उपाध्यक्ष मीडिया सरजू शर्मा, सुरेश चन्द्र वर्मा, श्रीमती गौरी यादव, शबनम वारिस, नेक चन्द्र त्रिपाठी, रामहरख रावत, जयंत गौतम, इरफान कुरैशी, विशाल वर्मा, तस्लीमन खान, सोनम वैश्य, मीरा गौतम, अजीत वर्मा, मुईनुद््दीन अंसारी, अम्बरीश रावत, मो0 आरिफ, रामचन्दर वर्मा, रमेश कश्यप, लाल बहादुर, रवि यादव आदि कांग्रेसजन थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *