बाराबंकी: किसान की मौत की सूचना पर पहुंचे तनुज पुनिया,बोले जिम्मेदार लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।

बाराबंकी।सुबेहा थाने के बली गेरांवा ग्राम के किसान प्रदीप सिंह की मौत के लिये हलका लेखपाल पूरी तरह से जिम्मेदार है प्रशासन बेकसूर किसान की मौत के जिम्मेदार लेखपाल के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुये मृृतक परिवार के परिजनों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान करें।

उक्त मांग उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के उपाध्यक्ष तनुज पुनिया ने किसान की मौत की सूचना के बाद कांग्रेसजनो के साथ मृृतक किसान के घर पहुँचकर परिवारजनो को सांत्वना देने के पश्चात्् प्रशासन व सरकार से की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार की नौकरशाही बेलगाम हो गयी है किसान के पराली जलाने पर हलका लेखपाल ने जिस तरह से किसान प्रदीप सिंह को डांटा,धमकाया और प्रताड़ित किया कि उसकी सदमे से मौत हो गयी।सरकार व प्रशासन देश के अन्नदाता को अकेला बेबस न समझें।मृृतक किसान को न्याय दिलाने की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी।हलका लेखपाल द्वारा किसान को मौत के लिये मजबूर किया गया है।उसकी मौत के जिम्मेदार लेखपाल पर उच्चस्तरीय जांच कराकर तत्काल कठोर से कठोर कार्यवाही प्रशासन व सरकार सुनिश्चित कराये।जिससे किसी अन्य किसान के साथ ऐसी शर्मनाक घटना की पुनरावृृत्ति न हो सके।

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेशीय उपाध्यक्ष तनुज पुनिया के साथ मृृतक किसान के घर जाने वालो में मुख्यरूप से सियाराम यादव, माता बख्श सिंह, सूरज दीक्षित, अजय रावत, गुरूशरण श्रीवास्तव, पवन यादव, राजू जैदी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *