*बाराबंकी के एसपी डॉ सतीश कुमार की धर्मपत्नी सर्व सुरक्षा फाउंडेशन की अध्यक्षा कीर्ति सिंह बाराबंकी में सोशल वर्क को दे रही है नया आयाम, जिंदगी फाउंडेशन के ₹10 में भरपेट भोजन शिविर का किया उद्घाटन..*


बाराबंकी.. जिंदगी फाउंडेशन द्वारा पिछले वर्ष से चल रहे भरपेट भोजन के कार्यक्रम को नव वर्ष में 10 रूपये में भरपेट भोजन के कार्यक्रम का शुभारंभ आज सर्व सुरक्षा फाउंडेशन लखनऊ की अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति सिंह पत्नी पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा फीता काटकर किया गया
जिंदगी फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य की तारीफ करते हुए समाज सेविका श्रीमती कीर्ति सिंह ने कहा कि इस महंगाई के दौर में 10 रूपये में साफ सुथरा एवं भरपेट भोजन कराना एक पुण्य कार्य है, बने हुए भोजन को खाकर भोजन की गुणवत्ता की तारीफ की ,फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री जुहैर अंजुम खां ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि जिंदगी फाउंडेशन हमेशा सभी आम जनता के लिए बेसहारा, मूक बधिर बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने का प्रयास संगठन के सदस्यों के साथ करती रहती है जिससे हम को साहस एवं बल मिलता है, अतः इस तरह के कार्य आगे करने की प्रेरणा भी मिलती है क्योंकि जब लोग बिना किसी भेदभाव के एक साथ बैठकर खाना खाते हैं तो राष्ट्रीय एकता को बल मिलता है आज हम लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 3000 लोगों तक भोजन पहुंचाने का कार्य हुआ जिससे हम लोगों को आत्मसंतुष्टि मिलती है ।


इस मौके पर संगठन के महामंत्री सरदार मंजीत सिंह धामी, नसरीन सिद्दीकी, राजेश प्रताप सिंह “राजू”प्रधान, महेश अग्रवाल, मुन्ना जमीदार, नरेंद्र सिंह निंदी, सरदार राजेंद्र सिंह बग्गा, डॉक्टर संदीप सिंह बुधवार, आसिफ सभासद, रामशंकर रस्तोगी, मोहम्मद जावेद, प्रमोद सिंह, अलीम मलिक, सरदार हरपाल सिंह प्रबंधक बाबा गुरुकुल एकैडमी, राम सिंह, सत्येंद्र सिंह, अतुल द्विवेदी, बलराम सिंह, मोनू सिंह, प्रेम मल्होत्रा, मोहम्मद आफाक, विजय जयसवाल, शिवम रामनगर आदि लोग मौजूद रहे !