बाराबंकी: कोरोनॉ महामारी के मद्देनजर नही लगेगा सुप्रसिद्ध देंवा मेला!

बाराबंकी: जनपद के सुप्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह की मजार पर प्रतिवर्ष लगने वाला मेला इस बार नही लगेगा। कोरोनॉ विभीषिका के चलते यह निर्णय जिलाधिकारी/अध्यक्ष देंवा मेला एवम प्रदर्शनी समिति, बाराबंकी द्वारा लिया गया है।

बताते चले कि देंवा मेला एवं प्रदर्शनी के संबंध में मेला समिति के संयुक्त सचिव द्वारा मेले के आयोजन के संबंध में अपना मत प्रस्तुत किया गया था। यह मेला प्रतिवर्ष कार्तिक माह(अक्टूबर/नवंबर) में होता है जिसमे लाखो की संख्या में श्रद्धालु/ जायरीन तथा व्यापारी देश के कोने कोने से आते है।

उक्त के संबंध में समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी, सचिव अपर जिलाधिकारी एवम पुलिस अधीक्षक बाराबंकी तथा उपजिलाधिकारी सदर के द्वारा यह मत प्रस्तुत किया गया कि कोविड-19 के कारण तथा शासन की गाइड- लाइन के अनुसार विशाल मेला का आयोजन कराया जाना संभव नही है, उक्त विचार विमर्श के बाद सर्वसम्मिति से आगामी देंवा मेला का आयोजन न किये जाने का निर्णय लिया गया।

बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *