बाराबंकी: कोल्ड स्टोर का भंडारण शुल्क बढ़ने से आलू किसान परेशान- तनुज पुनिया

बाराबंकी। खाद,बीज,पानी डीजल के दामों में बेतहाशा वृृद्धि के कारण आलू की फसल की रिकार्ड पैदावार के बावजूद भी किसानों की लागत नहीं निकल पा रही है। दूसरी तरफ कोल्ड स्टोरेज के मालिकों द्वारा 30 रूपये प्रति कुन्तल भण्डारण शुल्क बढ़ाकर मजबूर किसान की कमर तोड़ने का काम किया जा रहा है। हम सभी कांग्रेसजन प्रदेश के मुखिया से इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते है कि किसानों की समस्याओं को ध्यान में रखकर कोल्ड स्टोरेज के मालिकों द्वारा बढ़ाया गया भण्डारण शुल्क तत्काल वापस लिये जाने तथा आलू का न्यूनतम समर्थन मूल्य एक हजार रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित करने तथा यदि किसान का आलू न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर बिके, तो सरकार 50 प्रतिशत भण्डारण शुल्क में छूट प्रदान करनेे के निर्देश पारित करने का कष्ट करे।

उक्त मांग उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के मध्य जोन के अध्यक्ष तनुज पुनिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कांग्रेसजनों के साथ जिलाधिकारी के माध्यम से अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित करके की।

जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्यरूप से तनुज पुनिया, सिद््दीक पहलवान, इरफान कुरैशी, विशाल वर्मा, विजयपाल गौतम, अखिलेश वर्मा, रामहरख रावत, वीरेन्द्र यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, जय कुमार, पवन यादव, राजेन्द्र सोनी, अतीक अहमद, मो0 इजहार, इकबाल राही, आनन्द गौतम, शीबू खान, विवेक वर्मा, रामचन्दर वर्मा, सोनम वैश्य, मीरा गौैतम, सुभाष चन्द्र, दयाशंकर गौतम, राम प्रकाश रावत, अनूप यादव, अम्बरीश रावत, गजेन्द्र सिंह सहित दर्जनों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट–सरदार परमजीत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *