बाराबंकी: खाद एवं रसद राज्य मंत्री के छापे से मचा हड़कंप, राज्य मंत्री के तेवर हुए सख्त।

बाराबंकी। जनपद बाराबंकी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तर प्रदेश शासन के राज्य मंत्री स्वयं छापा मारने पहुंचे। दरअसल खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह आज जनपद बाराबंकी स्थित मिलों का जायजा लेने पहुंचे थे।इस दौरान उन्होंने सफदरगंज एवं बदोसराय में ताबड़तोड़ छापेमारी की कार्यवाही की।

औचक निरीक्षण पर निकले खाद्य एव रसद मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के अधिकारियों के साथ सफदरगंज बाजार में स्थित राणी सती इंडस्ट्रीज मिल पर छापा मार कर करीब दो घण्टे तक बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान मिल के स्टाक का भौतिक सत्यापन एव अभिलेखों का मिलान किया तथा बोरियों का निरीक्षण किया तो स्टॉक में कुछ बोरियों पर बिहार एव बंगाल की मोहर लगी देख मंत्री का पारा चढ़ गया, मौके पर मौजूद जिला विपणन अधिकारी सन्तोष कुमार द्विवेदी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी पवन कुमार अग्रहरि, नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह को निर्देशित करते हुए समिति बनाकर जाँच के आदेश दिए।

इसी के साथ ही प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमन्त्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने विपणन धान क्रय केन्द्र बदोसरांय का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान केन्द्र पर लापरवाही व भ्रष्टाचार की पोल खुल गयीं।प्रदेश का सबसे भ्रष्टतम केन्द्र की दी संज्ञा,जहां आढ़तियों व बिचौलियों के धान खरीद की खुली पोल।अब तक धान बेंचने वाले किसानों के दर्ज मोबाइल नम्बरों पर बात करके जानी हकीकत केन्द्र पर मौजूद किसानों ने मन्त्री को सुनाई आप बीती।

बताते चलें की प्रदेश के खाद्य एवं रसद मन्त्री व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम बाबू द्विवेदी व खाद्य एवं रसद विभाग के अधिकारिंयो के साथ गुरूवार को दिन मे एक बजे धान क्रय केन्द्र बदोसरांय पंहुच कर किसानों की आप बीती सुनी।क्रय केंद्र परिसर में धान लदी खड़ी 26 ट्रालियों व जमीन पर लगे 41 चटटो को देख खाद्य एवं रसद मन्त्री ने विपणन निरीक्षक तेजभान सिंह को कड़ी फटकार लगाते हुये खरीद रजिस्टर,टोकेन रजिस्टर आदि कब्जे मे लेकर किसानों से पूछतांछ शुरू किया तो बयान सुन मंन्त्री के पैर तले से जमीन खिसक गयी।तुरन्त आरएमओ सन्तोष द्विवेदी व जिलापूर्ति अधिकारी आदि व नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह को किसानों की धान तौल व कब से खड़े है क्यों धान नहीं तौला गया आदि जानकारियां दर्ज करायी।

मन्त्री ने प्रेमचन्द,अशोक कुमार अवस्थी,आलोक कुमार वर्मा,विजय प्रताप सिंह,उस्मान,साहेबदीन,मो० जावेद सहित दस किसानों से दूरभाष पर वार्ता किया।धान कितना बेंचा आदि जानकारी ली तो उसमे अधिकांश किसान का नम्बर अलग लगा और सही जानकारी नहीं दे पाए।मन्त्री ने उन्हे फेंक बिचौलिया किसान बताते हुये उनके विरूद्व एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है।

मंन्त्री ने डिप्टी आरएमओ को भी कड़ी फटकार लगायी कहा यदि थोड़ा भी हाथ पैर हिलाये होते तो यह दशा केन्द्र की नहीं होती उन्होने कहा कि इस भ्रष्ट केन्द्र के बाबत डीएम आयुक्त व प्रमुख सचिव से बात करेंगे।इस मौके पर एसडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान आदि अधिकारी मौजूद रहे।

जनपद बाराबंकी से नितेश मिश्रा की रिपोर्ट!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *