बाराबंकी: चिलचिलाती धूप में घने पेड़ों की छाया मां की ममता के समान सुकून देती है: निसार मेहदी

रिपोर्ट- प्रदीप पांडेय

भारतीय किसान यूनियन के मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी द्वारा चलाये जा रहे पहले पौधरोपण, फिर भोजन अभियान के तीसरे दिन भाकियू कार्यकर्ताओं ने ग्राम अमरादेवी के मन्दिर प्रागंण व बाबा महावीर दास जूनियर हाईस्कूल परिसर मे आवला व अमरुद के पौधे रोपित किये, इसके साथ ही ग्राम खोर एतमाद पुर रमाकांत यादव ,शिवचंद शाहू व विश्राम यादव व बरौलिया मे मनोज यादव  द्वारा सागवन का पौधारोपित किया गया ,और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
         पर्यावरण मित्र अवार्ड से सम्मानित भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटान के कारण पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। इसका असर यह है कि प्राकृतिक आपदाएं बढ़ी हैं,इसका एक मात्र हल यह है कि अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाएं और उनकी सुरक्षा भी हो। इसके साथ ही श्री मेहदी ने आगे कहा कि जीवन की सरलता के लिए पौधे जरूरी’ है। चिलचिलाती धूप में घने पेड़ों की छाया मां की ममता के समान सुकून देती है। जीवन की सरलता और सहजता के लिए पेड़-पौधे जरूर हैं। पेड़ों की संख्या बढ़ाने के साथ ही इसकी समुचित देखभाल भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
       इस अवसर पर मनोज यादव,अमरेश यादव जितेंद्र कुमार रावत,राजेश यादव ,मो.वसीम, रविन्द्र रावत देवकीनंदन, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *