बाराबंकी: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव की तैयारी! 26 जून को जमा होंगे निर्देशन पत्र

बाराबंकी। जनपद की जिला पंचायत के लिए अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाना है। जिला मजिस्ट्रेट/ निर्वाचन अधिकारी जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचन 2021 डॉक्टर आदर्श सिंह ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट बाराबंकी में 26 जून 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक दिए जा सकते हैं या यदि वह उसे लेने में अपरिहार्यता असमर्थ हो तो जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में सहायक निर्वाचन अधिकारी बाराबंकी को उक्त दिनांक व समय तक दिए जाएंगे।

नाम निर्देशन पत्रों की जांच का काम जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट बाराबंकी में 26 जून 2021 को अपराहन 3:00 बजे प्रारंभ होगा। उम्मीदवारी की वापसी की सूचना किसी उम्मीदवार उसके प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा प्रस्तर 1 में उल्लेखित अधिकारी को 29 जून 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे से 3:00 बजे तक उसके कार्यालय जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट बाराबंकी में दी जाएगी। यदि निर्वाचन में विरोध होगा तो जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट बाराबंकी में मतदान 3 जुलाई 2021 को पूर्वाहन 11:00 बजे और अपराहन 3:00 के बीच होगा तथा मतगणना अपराहन 3:00 बजे से प्रारंभ की जाएगी।

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र के प्रपत्र दिनांक 16 जून 2021 से 26 जून 2021 तक प्रातः 11:00 से 3:00 के बीच जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट बाराबंकी से प्राप्त किए जा सकते हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *