*बाराबंकी -टिकैतनगर की ऐतिहासिक कुश्ती में उठा रोमांच का ज्वार, बड़े बड़े पहलवानों को ललकारने वाले पहलवान को आखिर किसने धूल चटाई,.. “द इंडियन ओपिनियन” के लिए लक्ष्मण तिवारी की रिपोर्ट*




टिकैतनगर बाराबंकी: नगर में आयोजित दंगल प्रतियोगिता के चौथे अंतिम दिन आए पहलवानों ने एड़ी चोटी का जोर लगाया। कुश्ती में संतोष पहलवान कानपुर सौरभ पहलवान दुलाहदेपुर की कुश्ती बराबर होने के बाद कानपुर के इस पहलवान ने अखाड़े में खड़े होकर सभी पहलवानों को कुश्ती के लिए ललकारा जिस पर संदीप पहलवान कोटवाधाम ने कुश्ती स्वीकार की रोमांचक मुकाबले में संदीप पहलवान ने संतोष पहलवान को धूल चटा कर विजय प्राप्त की।दंगल प्रतियोगिता में कई पहलवानों को पटकनी दे संदीप पहलवान आखरी दिन तक अजेय रहे।

टिकैतनगर में चल रहे दंगल प्रतियोगिता के चौथे अंतिम दिन कुश्ती की शुरुआत छोटा भीम पहलवान झांसी व बड़ा भीम पहलवान मध्य प्रदेश के बीच हुई इसमें छोटा भीम पहलवान ने जीत दर्ज की। दूसरी कुश्ती अजीत पहलवान बनारस व रामाशीष पहलवान झांसी के बीच हुई। जिसमें कड़े मुकाबले के बाद अजीत पहलवान ने जीत हासिल की। तीसरी कुश्ती संदीप पहलवान कोटवाधाम व जितेंद्र पहलवान झांसी मध्य कोई जिसमे संदीप पहलवान ने जीत हासिल की।चौथी कुश्ती बाबा नायक पहलवान मध्य प्रदेश व मनीराम दास पहलवान अयोध्या पहलवान के बीच हुई। यह कुश्ती मनीराम दास पहलवान ने जीती।

पांचवी कुश्ती गब्बर पहलवान मध्य प्रदेश वाह मोनू पहलवान गाजीपुर के बीच हुई जिसमें मोनू पहलवान ने विजय प्राप्त की ।कुश्ती के दौरान पहलवानों के दांव पेच देख दर्शक लगातार तालियां बजाते रहे। दंगल के अंतिम दिन क्षेत्र के कोटवा धाम के पहलवान संदीप का नाम छाया रहा। इस मौके पर हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत बाबा बलराम दास के अलावा रमाकांत पांडे अनिल शर्मा रामजी तिवारी, संयोजक बाबा गुरचरण दास सहित तमाम लोग मौजूद रहे।