बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है।जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।
आज प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा एक अभियुक्त गौरव कुमार पुत्र दिलीप कुमार निवासी रूस्तमखेडा थाना बछरांवा जनपद रायबरेली को सेठ विसम्भर नाथ पुलिया थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी से गिरफ्तार किया गया । तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से कुल 1.5 किग्रा अवैध गांजा व एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुई। उक्त सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 643/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमर सिह, उ0नि0 अंकित त्रिपाठी, हे0कां0 देवेन्द्र कुमार सिंह, हे0कां0 रामकृष्ण मिश्रा, का0 अंकुश चौधरी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी शामिल रहे।
रिपोर्ट-सरदार परमजीत सिंह